भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन से संबंधित 60 तथ्‍य – history of india Best Pdf

भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन – History of india

भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन
भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन One liners

Bhartiya Rashtriya Andolan 60 One liners

1906 में स्वराज को राष्ट्रीय आन्दोलन का लक्ष्य घोषित करने वाला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था

  • दादा भाई नौरोजी

किसके विरुद्ध महात्मा गाँधी का सत्याग्रह के लिए आह्वान उनका भारतीय संघर्ष के नेतृत्व का सर्वप्रथम प्रयास था –

  • रौलट ऐक्ट

मार्च 1925 में किसको केंद्रीय लेजिस्लेटिव असेम्बली का अध्यक्ष चुना गया 

  • विट्ठलभाई पटेल

भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान इंडियन स्टेच्युटरी कमीशन को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है।

  • साइमन कमीशन


Also Read : Cell (कोशिका) | Most Important 75 Question | General Science For Exams 


कौन-सा मुकदमा बत्तीस आमूल परिवर्तनवादी राजनीतिज्ञों तथा मजदूर संघ के सक्रियतावादी की उस गिरफ्तारी से सम्बद्ध है जिसमें तीन ब्रिटिश साम्यवादी भी शामिल थे –

  • मेरठ षड्यंत्र मुकदमा

‘व्हाई सोशलिज्म’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे –

  • जय प्रकाश नारायण

किसने 1938 में राष्ट्रीय योजना समिति (नेशनल प्लानिंग कमेटी ) नियुक्त की –

  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस

भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के संदर्भ में कौन दूसरे गोलमेज सम्मेलन में भारत की महिला प्रतिनिधि थी –

  • सरोजनी नायडू

 किसने 1936 में ‘इन्डिपेन्डेन्ट लेबर पार्टी की स्थापना की

  • डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

अप्रैल 1936 में कांग्रेस के लखनऊ सत्र में अखिल भारतीय किसान सभा’ की स्थापना के समय कौन इसका प्रथम अध्यक्ष चुना गया

  • स्वामी सहजानन्द सरस्वती


Apply For Pan Card Now


कौन-सा समाचार पत्र पं. मदन मोहन मालवीय द्वारा 1909 में प्रारम्भ किया गया –

  • लीडर

किसने भारत के बाहर इंग्लैण्ड में क्रांतिकारी गतिविधियों के एक आरम्भिक केंद्र के रूप में इंडियन होमरूल सोसाइटी की शुरुआत की

  • श्यामजी कृष्ण वर्मा

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सत्र में समाज के समाजवादी ढाँचे’ को कांग्रेस द्वारा औपचारिक रूप से स्वीकार किया गया –

  • आवड़ी सत्र

भारत की संसद द्वारा राज्य पुनर्गठन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया –

  • 1956

वह कौन था, जो वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद का पहला अध्यक्ष था

  • पं. जवाहर लाल नेहरू

किसने 1945 के प्रान्तीय विधान सभा चुनावों के बाद पंजाब में मंत्रिपरिषद का गठन किया –

  • खिज्र हयात खाँ

कौन इण्डियन ट्रेड यूनियन कांग्रेस का 1920 में प्रथम अध्यक्ष था

  • लाला लाजपत राय


Also Read: Gender School and society – Question Bank for B.ed 1st Year Best Notes


किस आंदोलन से अरविन्द घोष द्वारा लिखित ‘डाक्ट्रिन ऑफ पैसिव रेजिस्टेंस’ नामक लेख शृंखला सम्बद्ध है। –

  • स्वदेशी तथा बहिष्कार आन्दोलन

किसके शासन काल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रतिबन्ध लगाया गया तथा उसके 1,20,000 से अधिक सदस्य गिरफ्तार किए गये थे। –

  • लॉर्ड विलिंग्टन

भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के संदर्भ में विद्युत वाहिनीनामक सैन्य संगठन किससे सम्बद्ध था –

  • ताम्रलिप्त जातीय सरकार से

1946 में स्थापित अंतरिम सरकार में किसके पास रक्षा विभाग था 

  • बलदेव सिंह

कौन संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार था

  • सर बी. एन. राव


Watch Now: आधुनिक बिहार का इतिहास/ MODERN HISTORY OF BIHAR


जवाहर लाल नेहरू के प्रधानमंत्रित्व काल में किस उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था जिसके अध्यक्ष बलवंत राय मेहता थे

  • सामुदायिक विकास कार्यक्रम के सुधार हेतु संस्तुति

गुट-निरपेक्ष आन्दोलन की प्रथम औपचारिक शिखर वार्ता कहाँ तथा कब हुई थी .

  • बेलग्रेड, 1961

संविधान सभा ने वर्ष 1948 में भाषायी प्रान्तों की वांछनीयता की जाँच के लिए भाषायी प्रान्त आयोग (लिंग्विस्टिक प्रॉविन्सेज कमीशन) नियुक्त किया। कौन उस आयोग का अध्यक्ष था –

  • जस्टिस एस. के. धर

 जवाहर लाल नेहरू की उस दूरदर्शिता के अनुरूप कि स्वतंत्रता के बाद भारत के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी निर्णायक हैं, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में से सबसे पहले किसकी स्थापना हुई

  • आई. आई. टी. खड़गपुर

कौन ‘वायस ऑफ इण्डिया’ नामक समाचार पत्र प्रारम्भ किया –

  • दादा भाई नौरोजी

किसने स्वदेशी स्टीम नेवीगेशन कम्पनी की स्थापना की –

  • वी. ओ. चिदम्बरम् पिल्लै

किसने 1893-94 में ‘न्यू लैम्प्स फॉर ओल्ड’ नाम से लिखी गई लेख-शृंखला में उदारवादी राजनीति की पहली व्यवस्थित आलोचना की थी

  • अरविन्द घोष

कौन तामलुक जातीय सरकार का, जो भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान तामलुक में राष्ट्रवादियों द्वारा स्थापित एक समानान्तर सरकार थी, सर्वोच्च नेता था

  • सतीश चन्द्र सामन्त

भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान कौन मेरठ षड्यंत्र केस के कैदियों का बचाव करने के लिए आगे आया था –

  • जवाहर लाल नेहरू तथा एम. सी. छागला

किस स्थान पर सितम्बर 1928 में भगत सिंह तथा उनके कुछ साथियों द्वारा “हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी” की स्थापना की गई थी

  • फिरोजशाह कोटला, दिल्ली

1908 में मुस्लिम लीग के स्थायी अध्यक्ष के रूप में किसका चुनाव हुआ था

  • आगा खाँ

ईस्ट इण्डिया कम्पनी के शासनकाल में भारत में आपराधिक मुकदमों की सुनवाई हेतु सर्वोच्च न्यायालय था

  • सदर निजामत अदालत

विख्यात आई.एन.ए. मुकदमें में वकील कौन था –

  • भूलाभाई देसाई

1940 में अगस्त प्रस्ताव प्रस्तुत करने वाला वायसराय था –

  • लिनलिथगो

महात्मा गाँधी के राम राज्य के दो सिद्धान्त थे –

  • उचित साधन तथा उचित उद्देश्य

सिकन्दर हयात खाँ किसका प्रतिनिधित्व करते थे-

  • यूनियनिस्ट पार्टी

डोमिनियन पद (स्टेट्स) के प्रदान करने के आधार पर भारत व पाकिस्तान की दो केंद्रीय सरकारों को अंतरित करने का सुझाव किसने दिया .

  • वी. पी. मेनन व सरदार पटेल


Watch Now: पटना कलम शैली || Patna Kalam Painting


1919 ई. में अखिल भारतीय खिलाफत कॉन्फ्रेंस किस स्थान पर आयोजित की गई थी

  • लखनऊ

संविधान की मसौदा समिति के सम्मुख आमुख (प्रस्तावना) को किसने प्रस्तुत किया –

  • जवाहर लाल नेहरू

अक्टूबर 1943 में सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हुकूमत-ए-हिन्द की स्थापना की –

  • सिंगापुर में

बंगाल विभाजन दिवस (16 अक्टूबर, 1905) को मनाने का सुझाव रवीन्द्रनाथ टैगोर ने दिया था

  • रक्षाबन्धन दिवस के रूप में

कौन 1876 ई. में स्थापित इण्डियन एसोसिएशन का संस्थापक – सदस्य था

  • आनन्द मोहन बोस

किस कांग्रेस अधिवेशनों में मूलभूत अधिकारों तथा आर्थिक नीति पर प्रस्ताव पारित किया गया –

  • कराची, 1931

कौन सन् 1929 में ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के अध्यक्ष था –

  • जवाहर लाल नेहरू

अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोसिएशन (ATLA) की स्थापना की

  • महात्मा गाँधी ने

हरदयाल, बाबा हरनाम सिंह ‘टुडिलार’, बाबा सोहन सिंह ‘भाकना’ और गुरदीप सिंह जुड़े थे –

  • गदर आन्दोलन से

कम्युनल अवॉर्ड और पूना पैक्ट के अंतर्गत शोषित वर्गों को कितने स्थान दिये गये थे –

  • क्रमशः 71 और 147

भारत में किस षड्यंत्र के मुकदमें में मि. फिलिप स्प्रेट, ब्रेन ब्रैडले और लेस्टन हचिन्सन नामक अंग्रेजों पर मुकदमा चला

  • मेरठ षड्यंत्र का मुकदमा

किसने यद्यपि कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के निर्माण के लिए प्रोत्साहन तथा आशीर्वाद तो दिया, परन्तु स्वयं उसका सदस्य नहीं था

  • जवाहर लाल नेहरू

ब्रिटेन के विरुद्ध विद्रोही नेता रानी गैडाल्यू कहाँ की थीं

  • मणिपुर

बंगाल में क्रान्तिकारी आतंकवाद की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को किसके लेखन ने सशक्त किया –

  • बंकिम चंद्र चटर्जी

रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपना नाइटहुड किस कारण से त्याग दिया

  • जलियाँवाला बाग घटना

1890 को ‘बाम्बे मिल हैन्ड्स एसोसिएशन’ भारत में अपने प्रकार की पहली ट्रेड यूनियन थी। इसकी स्थापना की थी –

  • एम. एन. लोखण्डे ने
भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन से संबंधित 60 तथ्‍य Video





December 2021 से आज तक करंट अफेयर्स
Important Trending Exam Current Topic Notes
Bihar Special General Knowledge in Hindi
Teacher/B.ed Study Materials
General Science(सामान्य विज्ञान) नोट्स एवं प्रश्न






For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Subscribe to YouTube – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Instagram – Click Here

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!