आपके लिए 3 February 2022 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स(Current affairs in hindi) को विभिन्न अख़बारों जैसे द हिंदू, द इकोनॉमिक टाइम्स, पीआईबी, टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, बिजनेस स्टैंडर्ड, जागरण जोश, अमर उजाला, से चुन करके एक अनूठे रूप में पेश करते हैं। Gk Sansar Current Affairs से आपको बैंकिंग, बीमा, यूपीएससी , एसएससी, रेलवे और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी
3 February 2022 Current Affairs in Hindi
Current Affairs in hindi 3 February 2022 | 3 फ़रवरी 2022 करंट अफेयर्स
Q. 1000वां वन-डे खेलने वाली वर्ल्ड की पहली टीम होगी?
a) इंग्लैंड
b) इंडिया
c) वेस्टइंडीज
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans: इंडिया
- भारत का यह 1000वां इंटरनेशनल वनडे मैच अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
- पहला मैच 6 फरवरी को इंडिया 1000 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।
- ऑस्ट्रेलियाई दूसरी सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 958 मैच खेले हैं।
- पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान ने अब तक 936 वनडे मैच खेले हैं।
इसे पढ़े :2 February 2022 Current Affairs in Hindi | 2 फ़रवरी 2022 करंट अफेयर्स Best
Q. किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में देश का पहला ‘जिला सुशासन सूचकांक’ जारी किया गया?
a) गोवा
b) कर्नाटक
c) जम्मू-कश्मीर
d) अंडमान एवं निकोबार
Ans: जम्मू-कश्मीर
- जम्मू-कश्मीर में देश का पहला जिला सुशासन सूचकांक (DGGI), 2022 जारी किया गया ।
- इस सूचकांक को जम्मू-कश्मीर सरकार की सहभागिता में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) ने तैयार किया है।
Q. ‘अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 30 जनवरी
(b) 31 जनवरी
(c) 24 जनवरी
(d) 2 फरवरी
Ans: 24 जनवरी
- 24 जनवरी को ‘अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ (International Day of Education) मनाया जाता है।
- 2022 विषय (Theme)- Changing Course , Transforming Education
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 दिसंबर‚ 2018 को प्रतिवर्ष 24 जनवरी को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
- Unesco के अनुसार‚ वर्तमान में 258 मिलियन बच्चे और युवा अभी भी स्कूल नहीं जाते हैं।
Q. अभिनेता रमेश देव का निधन हो गया उनकी पहली हिंदी फिल्म कौन सी थी ?
a) आरती
b) गुलाम
c) इल्जाम
d) प्रेम नगर
Ans: आरती
- रमेश देव का डेब्यू मराठी फिल्म पाटलाची पोर के साथ 1951 में हुई थी |उनकी पहली हिंदी फिल्म आरती थी जो 1962 में आई थी |
- 93 वर्ष के उम्र में 2 फ़रवरी 2022 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया |
- उनकी कुछ यादगार फिल्मों में सोने पर सुहागा,आजाद देश के गुलाम,कुदरत का कानून ,इल्जाम,पत्थर दिल ,हम नौजवान,कर्मयुद्ध ,मैं आवारा हूँ ,आखरी दावं,प्रेम नगर, कोरा कागज है जिनमें उन्होंने शानदार अभिनय किया है |
Current Affairs Hindi One Liners | करंट अफेयर्स 2022
Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में रक्षा खुफिया एजेंसी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, मुख्य आर्थिक सलाहकार, और विश्व आर्द्रभूमि दिवस आदि करंट अफेयर्स को सम्मलित किया गया है.
- रक्षा खुफिया एजेंसी (Defence Intelligence Agency) के नए प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी को नियुक्त किया गया है
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर पर सभी प्रकार के क्रिकेट से साढ़े तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है
इसे पढ़े :Padma Awards 2022 Gk in hindi | पद्म सम्मान 2022 List Pdf
- अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने देशभर में शहरी गैस ढांचे की स्थापना के लिए अगले आठ साल में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है
- मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 या 2026-27 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है
- रक्षा मंत्रालय ने दवाओं की होम डिलीवरी हेतु सेहत योजना को शुरू किया है|
- विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) हर वर्ष 2 फरवरी को मनाया जाता है
- पीएम आवास योजना के तहत 2022-23 में 80 लाख घरों को पूरा करने के लिए 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गये है|
- संसद में अभी तक दो बार ‘पेपरलेस बजट’ पहली बार 2021 और दूसरी बार 2022 में पेश किया गया है|
3 फ़रवरी 2022 करंट अफेयर्स से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को MCQ और OneLiners के रूप में इस लेख के द्वारा आप सब को दिया गया . उम्मीद करता हूँ आप सब को लेख अच्छा लगा होगा और आने वाले Exams में आप सब को इससे फायदा हो|
इन्हें भी पढ़े :
- सफलता के आड़े आ सकती हैं ये बुरी आदतें: Top 10 tips
- BPSC TRE 2.0 LANGUAGE, GENERAL STUDIES AND SOCIAL SCIENCE
- Bihar SSC Inter level 2023: 11,098 Vacancies, Apply Online, Last date
- Important and Famous Books and Authors for Competitive Exams
- Bihar Board Matric Result 2023 Declared: Check Your Scorecard Now
1 thought on “3 February 2022 Current affairs in Hindi | करंट अफेयर्स”