आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 2 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे।
Daily Current Affairs 2 February 2022 in Hindi
Current Affairs 2 February 2022 in Hindi | करंट अफेयर्स
Q. अगले 3 वर्षों के दौरान कितने PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे?
a) 300
b) 350
c) 200
d) 100
Ans: 100
Q. राफेल उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट कौन है?
a) शिवांगी सिंह
b) कल्पना कृष्णमूर्ति
c) ममता रावत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: शिवांगी सिंह
इसे भी पढ़े :1 February 2022 Current affairs in Hindi | Budget 2022 Top Gk
Q. Geological Survey of India – GSI ने किस राज्य में भारत का पहला भू-पार्क (Geo-Park) स्थापित करने की मंजूरी दी है?
a) पंजाब
b) आंध्रप्रदेश
c) मध्यप्रदेश
d) तमिलनाडु
Ans: मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के तट पर लम्हेटा गांव में भारत का पहला जियो-पार्क स्थापित करने को मंजूरी मिली है। जियो-पार्क एक एकीकृत क्षेत्र है जिसका उद्देश्य भूवैज्ञानिक विरासत को स्थायी रूप से संरक्षित करना है। यह साइट पहले से ही यूनेस्को की भू-विरासत की अस्थायी सूची (geo-heritage tentative list) में है।
Q. ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह (Beating Retreat)2022 के दौरान किस स्टार्टअप ने 1,000 ड्रोन शो का आयोजन किया?
a) Globaliz
b) Hurricane
c) Dji
d) Botlabs Dynamics
Ans: Boatlabs Dynamics
- 1000 ड्रोन का पूरा प्रोजेक्ट आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के पूर्व छात्रों की अगुवाई में तैयार किया गया है
- 1000 ड्रोन से जुड़े इस प्रोजेक्ट को देश के भीतर स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है, ड्रोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों जैसे फ्लाइट कंट्रोलर (ड्रोन का दिमाग), सटीक जीपीएस, मोटर कंट्रोलर, ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन (GCS) एल्गोरिदम भी पूरी तरह देसी तकनीक में बनाया गया हैं
- सरकार ने इस तरह की टेक्नोलॉजी को विकसित करने के लिए टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट बोर्ड बनाया है. बोर्ड उन कंपनियों को भी फंड देता है जिनमें अधिक खतरे वाली टेक्नोलॉजी शामिल होती है
इसे पढ़े :Padma Awards 2022 Gk in hindi | पद्म सम्मान 2022 List Pdf
Q. संत और समाज सुधारक रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा कहाँ स्थापित की गयी है?
a) चेन्नई में
b) हैदराबाद में
c) नई दिल्ली में
d) श्रीरंगम में
Ans: हैदराबाद
- संत रामानुजाचार्य का जन्म वर्ष 1017 में तमिलनाडु में श्रीपेरंबुदूर में हुआ था
- हैदराबाद में 11वीं सदी के संत और समाज सुधारक रामानुजाचार्य की प्रतिमा (ऊंचाई 216 फुट) स्थापित किया गया है जिसका अनावरण 5 फ़रवरी 2022 को प्रधानमंत्री करेंगे।
- इस प्रतिमा को ‘समानता की प्रतिमूर्ति’ (स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी) के नाम से जाना जाता है।
- यह परियोजना 1000 करोड़ रुपये की है जो पूर्णत: विश्व भर के भक्तों द्वारा दिए गए दान से पूरा हुआ है।
- आंतरिक गर्भगृह 120 किलोग्राम सोने से बनाया गया है‚ जिसे संत की 120 वर्षों की यात्रा की याद के रूप में बनाया गया है
Current Affairs Hindi One Liners :करंट अफेयर्स एक पंक्ति में
Current Affairs Hindi One Liners: करंट अफेयर्स एक पंक्ति में आर्थिक सर्वेक्षण, बजट (Budget india) के साथ देश और विदेश के महत्वपूर्ण घटनाक्रम को सम्मलित किया गया है.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम ई विद्या के ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाये जाने की घोषणा की है|
- अगले 3 वर्षों के दौरान 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 60000 घरों को लाभार्थियों के रूप में पहचाना जाएगा|
- आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी 2022 को जारी किया गया, जिसमें इस साल जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 9.2 प्रतिशत रखा गया|
- किसी भी तरह के वर्चुअल डिजिटल असेट्स के हस्तांतरण से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत प्रतिशत का टैक्स लगेगा |
- वित्त वर्ष 2023 में 25,000 किलोमीटर का हाईवे तैयार किया जाएगा
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020 में सबसे लंबा बजट भाषण दिया था
- अगले 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण व विकास किया जाएगा|
नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) को टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 12,100 करोड़ रूपए में अधिग्रहण किया|
भारत के हॉकी गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश को उनके 2021 के प्रदर्शन के लिए वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला|
आंध्र प्रदेश ने सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 से बढ़ाकर 62 कर दिया है|
2 फ़रवरी 2022 करंट अफेयर्स से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को MCQ और OneLiners के रूप में इस लेख के द्वारा आप सब को दिया गया . उम्मीद करता हूँ आप सब को लेख अच्छा लगा होगा और आने वाले Exams में आप सब को इससे फायदा हो|