1 February 2022 Current affairs in Hindi | Budget 2022 Top Gk

1 February 2022 Current Affairs in Hindi: आज की करंट अफेयर्स , 1 फ़रवरी 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में Daily current affairs . Today’s current अफेयर्स. 1 February current in Hindi. करंट अफेयर्स Today, budget 2022, Economic Survey,राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW)

1 February 2022 Current Affairs in hindi

1 February 2022 Current affairs in Hindi – करंट अफेयर्स


प्रश्न: आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) 2021- 22 को किसने पेश किया?

A) अनुराग ठाकुर

B) निर्मला सीतारमण

C) जितेंद्र सिंह

D) अश्विनी वैष्णव

उत्तर : निर्मला सीतारमण (वित् मंत्री)

Exam Points:

  • निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमिक सर्वे(Economic survey) 2021-22 पेश किया।

  • Economic survey: बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाता है। देश की इकोनॉमी के ब्रॉड प्रोस्पेक्ट, राजकोष, महंगाई दर और सभी तरह की आर्थिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध होती है।

  • भारत का पहला इकोनॉमिक सर्वे 1950-51 में पेश किया गया था। आरम्भ में 1964 तक यह बजट के साथ पेश किया जाता था लेकिन बाद में इसे अलग से पेश किया जाने लगा|

  • 2021-22 लिए ग्रोथ रेट 9.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया. वित् वर्ष 2022-23 में अर्थव्यवस्था दर 8 से ८.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है|

  • निर्मला सीतारमन भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं|

  • इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए अतिरिक्त कार्यभार के रूप में वित् मंत्रालय संभाला था

  • भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री भी रहीं  हैं|


इसे जरुर पढ़े :Padma Awards 2022 Gk in hindi | पद्म सम्मान 2022 List Pdf


प्रश्नः हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग की कौन सी वर्षगांठ मनाया गया?

(a) 25वीं

(b) 30 वें

(c) 28 वें

(d) 20 वें

 

 

उत्तर : 30 वें स्थापना दिवस 

 

Exam Points:

  • राष्ट्रीय महिला आयोग का 30वां स्थापना दिवस 31 जनवरी 2022 को मनाया गया|

  • भारतीय संसद में 1990 में राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, पारित किया गया, जिसके तहत 31 जनवरी 1992 को राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना की गई।

  • जयंती पटनायक राष्ट्रीय महिला आयोग की पहली अध्यक्ष थीं।

  • वर्तमान में रेखा शर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष हैं

  • राष्ट्रीय महिला आयोग के स्थापना दिवस 2022 की थीम शी द चेंजमेकर है।

 

 

 

प्रश्नः हाल ही में मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है?

(a) अनंत नागेश्वरन

(b) अनिल कुलस्ते  

(c) मधुरिमा शास्त्री

(d) एम्.एच् त्यागी

 

उत्तर : अनंत नागेश्वरन

 

Exam Point:

  • सरकार ने डॉ वी अनंत नागेश्वरन को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है।
     
  • इस नियुक्ति से पहले डॉ नागेश्वरन ने लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम किया है।

  • वह 2019 से 2021 तक भारत के प्रधान मंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अंशकालिक सदस्य भी रहे हैं।

Budget Gk In Hindi : बजट सामान्य ज्ञान प्रश्न | Budget Quiz


Budget Gk In Hindi: Budget Quiz से सम्बंधित प्रश्नों को यहाँ देखेंगे जो आपके परीक्षा के लिए महत्पूर्ण होगा साथ में आपके सामान्य ज्ञान का Knowledge भी बढेगा |

Q. सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड किसके नाम है?

A) अरुण जेटली

B) निर्मला सीतारमण

C) मोरारजी देसाई

D) मनमोहन सिंह

 

 

 

Q. किस साल बजट प्रिंट नहीं कराया गया?

A) 2021

B) 2020

C) 2000

D) 2014

 

 

 

Q. अब तक निर्मला सीतारमण कितनी बार बजट पेश कर चुकी हैं?

A) 5

B) 2

C) 3

D) 4     (2022 का बजट सम्मलित करने के बाद) 

 

 

 

Q. कब से बजट 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है?

A) 2017

B) 2018

C) 2014

D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

Q. रेल बजट अलग से पेश करने की परंपरा किस साल बंद हुई?

A) 2016

B) 2017

C) 2018

D) इनमें से कोई नहीं

 

इसे भी पढ़े :First In Bihar GK In Hindi (बिहार में प्रथम) | Bihar Special Best 2022 GK

 

Q. कब से हिंदी में बजट प्रिंट हो रहा है?

A) 1947

B) 1956

C) 1957

D) इनमे से कोई नहीं

 

 

 

Q. भारत में पहला बजट कब पेश किया गया था?

A) 1947

B) 1950

C) 1860

D) 1857

 

  • 7 अप्रैल 1860 को देश का पहला बजट ब्रिटिश सरकार के वित्त मंत्री जेम्स विल्सन ने पेश किया था

  • स्वतन्त्र भारत का पहला अंतरिम बजट 26 नवंबर, 1947 को आर. के षणमुखम शेट्टी ने प्रस्तुत किया गया था

  • भारतीय गणतन्त्र का प्रथम बजट 28 फरवरी, 1950 को जॉन मथाई के द्वारा प्रस्तुत किया गया था

 

 

 

Q. प्रधानमंत्री रहते हुए इनमें से किसने बजट पेश किया है?

A) जवाहरलाल नेहरू

B) इंदिरा गांधी

C) राजीव गांधी

D) सभी पेश कर चुके हैं

 

 

 

Q. साल 1980 से बजट पेपर की छपाई कहां होती है?

A) नॉर्थ ब्लॉक, दिल्ली

B) साउथ ब्लॉक, दिल्ली

C) पीएमओ

D) राष्ट्रपति भवन

 

 

 

Q. आर्थिक सर्वेक्षण(Economic Survey) कब पेश किया जाता है?

A) बजट से एक दिन पहले

B) बजट के दिन

C) बजट के अगले दिन

D) तीनों गलत है

 

 

 

Q. भारत में किस महिला मंत्री ने पहली बार बजट पेश किया?

A) इंदिरा गांधी

B) निर्मला सीतारण

C) सुषमा स्वराज

D) तीनों गलत है

 

 

 

Q. सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड किसके नाम है?

A) मनमोहन सिंह

B) अरुण जेटली

C) निर्मला सीतारमण

D) प्रणब मुखर्जी

 

 

 

 

Q. देश के कौन से वित्त मंत्री बाद में राष्ट्रपति बने?

A) प्रणब मुखर्जी

B) रामनाथ कोविंद

C) मनमोहन सिंह

D) इनमे से कोई नहीं

 

 

 

Q. किस वित्त मंत्री ने एक भी बजट पेश नहीं किया?

A) पी चिदंबरम

B) केसी नियोगी

C) अरुण जेटली

D) इनमे से कोई नहीं

 

 


1 February 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी सामान्य ज्ञान भी मजबूत कर सकते हो।

 

आज का करंट अफेयर्स में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत मे वर्तमान में क्या चल रहा है जैसे बजट 2022,राष्ट्रीय महिला आयोग,इकनोमिक सर्वे,Election,क्रिकेट,टेनिस,फिल्म,समाचार,को Cover किया गया है । करंट अफेयर्स upsc के एग्जाम के साथ सभी Exam लिए बहुत फायदेमंद है । अगर आप रोज हमारे यहां से करंट अफेयर्स पढ़ोगे तो आपके करंट अफेयर्स प्रश्न से एक भी नंबर नही कटेगा ।

 

Today’s Topic : 1 February 2022 Current Affairs in Hindi .

 

Topic Cover in This Article : Today’s important news, latest current affairs, today’s current affairs, sports news , political news, national news, international news and important facts, gktoday in hindi, 2022 current affairs in hindi, gk today current affairs, daily current affairs, current gk in hindi, Budget,Cricket News,Technology, latest current affairs questions and answers and current affairs for upsc .

 

 

आपको 1 February 2022 की current affairs कैसा लगा आप comments box में जरूर बताएं।

Join Gk Sansar Social Media For Updates:

Telegram

YouTube

Facebook

Instagram

Twitter

 

 

इन्हें भी पढ़े 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!