11 February 2022 Current Affairs in Hindi। करंट अफेयर्स Today

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 11 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की प्रश्नों की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इससे मदद मिलेगी।

Daily Current Affairs 11 February 2022 in Hindi

11 February 2022 Current Affairs in Hindi
11 February 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 11 February 2022 in Hindi


वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आर्थिक वृद्धि दर 7.8 फीसदी रहने का अनुमान : RBI


  • वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 7.8 फीसदी रहने का अनुमान है।

  • यह 2021-22 में 9.2 प्रतिशत के पूर्वानुमान से कम है। वहीँ वित्त मंत्रालय ने हाल ही में संसद में पेश किए गए आर्थिक समीक्षा में 2022-23 में 8-8.5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है।

  • RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में वास्तविक वृद्धि दर के 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

  • पहली तिमाही में 17.2 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 7 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 4.3 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 4.5 प्रतिशत रह सकती है।


इसे पढ़े: December 2021- January 2022 Current affairs in Hindi

डोनाल्ड ट्रंप अपना सोशल मीडिया नेटवर्क ट्रुथ सोशल ला रहे है|


  • ट्विटर (Twitter) से स्थायी रूप से बैन होने के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मार्च के अंत तक अपना खुद का सोशल मीडिया नेटवर्क लांच करने वाले हैं।

  • डोनाल्ड ट्रंप ने इसका नाम ट्रुथ सोशल (Truth Social) रखा है। यह नेटवर्क मार्च के अंत में चालू हो जाएगा|

  • ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलाजी ग्रुप (TMTG) वर्तमान में इस ऐप का बीटा परीक्षण कर चुका है और अमेरिका के लोग मार्च अंत तक यह ऐप डाउनलोड कर सकेंगे।

  • TRUTH सोशल रंबल के साथ सहयोग करेगा, जो एक ऐसा प्लेटफार्म है जो खुद को YouTube और Amazon वेब सर्विसेज (AWS) के विकल्प के रूप में स्थापित कर सकता है।

  • इस ऐप में वीडियो आन डिमांड सेवा भी शामिल होगी, जिसमें नान वोक मनोरंजन प्रोग्रामिंग की सुविधा भी होगी।


इसे पढ़े : National Voters Day 2022:राष्ट्रीय मतदाता दिवस


RBI ने ई-रूपी (e-RUPI) की सीमा अब एक लाख रुपए कर दी है|


  • भारतीय रिजर्व बैंक ने ई-रूपी (e-RUPI) की सीमा अब 1 लाख रुपए कर दी है। पहले 10 हजार रुपए थी।

  • ई-रूपी के लिए बैंक खाता होना जरूरी नहीं है। इसका उपयोग एक से ज्यादा बार भी किया जा सकता है।

  • ई-रूपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2021 को लॉन्च किया था। यह एक इलेक्ट्रॉनिक वाउचर पर आधारित डिजिटल पेमेंट सिस्टम है। यह भारत का डिजिटल करेंसी के रूप में लाने का पहला कदम था।

  • ई-रुपी एक प्रीपेड ई-वाउचर है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवेलप किया है।

  • इसे बिना किसी डेबिट, क्रेडिट कार्ड या फिर मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के किसी खास सेंटर पर आप भुना सकते हैं।

  • नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ने 1,600 अस्पतालों के साथ करार किया है जहां इस वाउचर का  फायदा लिया जा सकता है।


इसे पढ़े: Indian Polity & Constitution GK in Hindi [2022 Exams]




भारत ने विदेशी ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है |


  • भारत सरकार ने हाल ही में ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है| अब विदेशों से ड्रोन नहीं खरीदे जाएंगे.

  • रिसर्च-डेवलपमेंट, डिफेंस और सुरक्षा के उद्देश्य से ड्रोन का आयात हो सकेगा इसके लिए बाकायदा नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें ये कहा गया है कि यदि आरएंडडी, डिफेंस और सुरक्षा के उद्देश्य से ड्रोन आयात होगा तो उसके लिए ड्यू क्लियरेंस लेना जरूरी होगा.

  • यदि कोई ड्रोन कंपोनेंट्स आयात करना चाहता है तो उसके लिए क्लियरेंस की जरूरत नहीं होगी.

  • स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार, भारत ने साल 1998 में इजरायल से अपना पहला अनआर्म्ड व्हीकल (UAV) ड्रोन खरीदा था.

  • भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ड्रोन इम्पोर्टर है. सबसे ज्यादा ड्रोन आयात करने के मामले में यूके और फ्रांस का नंबर आता है.


इसे पढ़े : First In Bihar GK In Hindi (बिहार में प्रथम) | Bihar Special Best 2022 GK

RBI ने Repo rate को चार प्रतिशत को बरकरार रखा है


  • RBI ने रेपो रेट (repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे चार प्रतिशत पर ही रखा है.

  • आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट (reverse repo rate) को भी 3.35 प्रतिशत पर बरकरार रखा है.

  • MSF रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 प्रतिशत रहेगा.

11 फ़रवरी 2022 करंट अफेयर्स (Daily Current affairs) से सम्बंधित Top Current affairs महत्वपूर्ण प्रश्नों के रूप में इस लेख के द्वारा आप सब को दिया गया . उम्मीद करता हूँ आप सब को लेख अच्छा लगा होगा और आने वाले Exams में आप सब को इससे फायदा हो|





For Latest Update Please join Our Social media Handle

Subscribe YouTube – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Instagram – Click Here


10 February 2022 Current affairs in Hindi


Important

यहाँ से Monthly करंट अफेयर्स पढ़े



इन्हें भी पढ़े :

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!