Hindi Muhavare(Idioms) – Best 2022 मुहावरे

इस लेख में हिंदी मुहावरें उनके अर्थ एवं वाक्य प्रयोग के बारे में पढेंगे जो उन सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित होगा जिसमे हिंदी से प्रश्न पूछे जाते है |

Hindi Muhavare
हिन्दी मुहावरे का अर्थ और वाक्य

मुहावरे (Idioms) Hindi Muhavare


मुहावरा मूलत: अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है वार्ता करना या जवाब देना

 

विभिन्न विद्वानों ने विभिन्न प्रकार से ‘मुहावरे’ की परिभाषा की है जिनमें से कुछ यहाँ दी जा रही हैं:


डॉ॰ उदय नारायण तिवारी के अनुसार –

  • हिन्दी-उर्दू में लक्षण अथवा व्यंजना द्वारा सिद्ध वाक्य को ही ‘मुहावरा’ कहते हैं।”

एडवांस लर्नर्स डिक्शनरी’ में ए०एस० हॉर्नबी ने लिखा है कि

  • मुहावरा’ शब्दों का वह क्रम या समूह है जिसमें सब शब्दों का अर्थ एक साथ मिलाकर किया जाता है।

चैम्बर्स ट्वेन्टीथ सेंचुरी डिक्शनरीके अनुसार,

  • किसी भाषा की विशिष्ट अभिव्यंजना-पद्धति को ‘मुहावरा’ कहते हैं।

मुहावरा :- अंधा समझना

 अर्थ : विवेकहीन समझना

 जैसे वह उनलोगों को भी अंधा समझती थी (वे)उसके रूप को सामने देखकर भी देवयानी की ओर आकृष्ट होते थे। यज्ञदत्त।

 

मुहावरा :- अंधा होना/हो जाना

 अर्थ: विवेक-बुंद्धि से हीन होना

 जैसे (1) गरज बावली होती है, पर आज मालूम हुआ कि वह अंधी भी होती है। प्रेमचंद।

 (2) आज मैं अनुभव करता हूँ कि राजमद कितना अंधा होता है। मनु शर्मा।  

 (3) हराम की कमाई रखकर अंधी हो गई थी।अजित पुष्कल।

 

मुहावरा :- अंधी खोपड़ी

  अर्थ: विवेक-बुद्धि से हीन व्यक्ति

 

मुहावरा :- अंधी गली

अर्थ: ऐसी गली जो एक तरफ़ से बंद हो।


भूगोल पढ़े : Physical Geography Of India-भारत का भौतिक भूगोल 2022 Best Notes

 

मुहावरा :- अंधे की लकड़ी / लाठी

अर्थ: ‘एकमात्र सहारा’

जैसेनिराशा में प्रतीक्षा अंधे की लाठी है। प्रेमचंद

 

मुहावरा :- अंधें के आगें रोना

अर्थ: ‘किसी ऐसे आदमी को अपनी दुख-गाथा सुनाना जो कुछ कर सकता हो

 जैसे-अंधे के आगे रोना और अपने दीदे खोना।


मुहावरा : अँधेर मचाना

अर्थ : मनमाना विशेषत: अनुचित आचरण करना

जैसे- हफ्तों से गुंडों ने इस मुहल्ले में अंधेर मचा रखा है ।

 

मुहावरा : अँधेर-खाता

अर्थ : अव्यवस्था, घपला, गड़बड़ी

जैसे- अजीब अंधेर-खाता है, यहाँ तो सभी लूट-खसोट में लगें हैं।

 

मुहावरा : अँधेरे में रखना

अर्थ : वस्तु-स्थिति या तथ्यों से अवगत या परिचित न कराना

जैसेयदि मेरे भाइयों ने मुझे अँधेरे में न रखा होता तो आज यह दुर्गति न देखनी पड़ती |


मुहावरा : अजीब लगना

अर्थ :-  विचित्र प्रतीत होना

जैसे- इनकी बे सिर-पैर की बातें मुझे अजीब लगती हैं ।

 

मुहावरा : अटकल लड़ाना

अर्थ :-

1. अनुमान लगाना।

2. उपाय सोचना।

 

मुहावरा : अटका रहना

अर्थ :-  रुकना, टिकना, ठहरना

जैसे- (1) प्रेमियों का फूल जैसा कोमल हृदय, बस मिलने की आशा पर हो अटका

रहता है ।-सीताराम चतुर्वेदी।

(2) मेरे मन- प्राण चौबीसों घंटे लड़कियों में ही अटके रहते हैं ।- मालती जोशी।

 

मुहावरा : अठखेलियाँ सूझना

अर्थ :- केलि-क्रीड़ा की ओर प्रवृत्त होना;

जैसे- हमारी जान जा रही है और तुम्हें अठखेलियोँ सूझ रही हैं।

 

मुहावरा : अड़ंगा लगाना

अर्थ : किसी के होते हुए काम में बाधा उपस्थित करना;

जैसे- तुम तो हमारी हर बात में अडंगा लगाते हो।


और पढ़े : अतिमहत्वपूर्ण 200 मुहावरें और उनके अर्थ एवं उदाहरण


मुहावरे (Idioms) Hindi Muhavare से सम्बंधित हिन्दी मुहावरे का अर्थ और वाक्य महत्वपूर्ण vyakaran,hindi grammar, muhavare के रूप में इस लेख के द्वारा आप सब को दिया गया है . उम्मीद करता हूँ आप सब को लेख अच्छा लगा होगा और आने वाले Exams में आप सब को इससे फायदा हो|

 

December 2021 से आज तक करंट अफेयर्स
Important Trending Exam Current Topic Notes
Bihar Special General Knowledge in Hindi
Teacher/B.ed Study Materials
General Science(सामान्य विज्ञान) नोट्स एवं प्रश्न

 

200 महत्वपूर्ण मुहावरे अर्थ सहित पढ़ने और देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

 

Subscribe to YouTube – Click Here

Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Instagram – Click Here

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO
error: Content is protected !!