भारत और विदेश से सम्बंधित ‘9 फ़रवरी 2022 करंट अफेयर्स के सवाल और जवाब के साथ One-liners’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली UPSC,BPSC,PCS,SSC, Bank, Railway, Clerk, Police परीक्षाओं के लिए Useful होंगी, 9 February 2022 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो Please Comment Box में लिखे या टेलीग्राम पर पोस्ट करे.
9 february 2022 Current affairs in hindi
आपके लिए 9 February 2022 current affairs in Hindi को विभिन्न अख़बारों जैसे द हिंदू, द इकोनॉमिक टाइम्स , पीआईबी, टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, बिजनेस स्टैंडर्ड ,जागरण,अमर उजाला से चुन करके एक अनूठे रूप में पेश करते हैं। Gksansar.com Current Affairs से आपको बैंकिंग, बीमा, यूपीएससी, एसएससी, रेलवे और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी|
Current Affairs 9 February 2022 in Hindi | करंट अफेयर्स
Q1. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
a) मगेन्द्र पंडित
b) विजय कुमार निगम
c) एम जगदीश कुमार
d) जगदीश शाह
Ans: एम जगदीश कुमार
Exam Points
- जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम जगदीश कुमार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- जगदीश कुमार को पदभार ग्रहण करने की तिथि से पाँच वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु तक के लिये नियुक्त किया गया है।
- कुमार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास से एमएस(ईई) और पीएचडी (ईई) की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने कनाडा के वाटरलू विश्वविद्यालय में पोस्ट डॉक्टरेट शोध भी किया है।
UGC के बारे में
- Founded: 1956
- First executive: Shanti Swaroop Bhatnagar
- Headquarters: New Delhi
इसे पढ़े : Padma Awards 2022 Gk in hindi | पद्म सम्मान 2022 List Pdf
Q२. सुनहरे लंगूर (गोल्डन लंगूर) का पर्यावास स्थल काकोइजना रिजर्व फॉरेस्ट किस राज्य में अवस्थित है?
a) मणिपुर
b) मेघालय
c) मिजोरम
d) असम
Ans: असम
Exam Points:
- काकोइजना रिज़र्व फॉरेस्ट’ (सुनहरे लंगूर ) गोल्डन लंगूर के लिये प्रसिद्ध है।
- यह अभी काफी चर्चा में और विवाद का कारण बना हुआ है|
विवाद क्या है?
- असम वन विभाग ने 19.85 वर्ग किलोमीटर के जंगल को ‘ककोइजना बामुनी हिल वन्यजीव अभयारण्य’ में परिवर्तित करने के लिए अधिसूचना जारी किया था
- ग्रामीण की मांग है की वन्यजीव अभयारण्य न बना कर वन अधिकार अधिनियम, 2006 का उपयोग कर आरक्षित वन को एक सामुदायिक वन संसाधन में परिवर्तित किया जाए, जिससे स्थायी संरक्षण के लिये भागीदारी की सामुदायिक सह-प्रबंधित प्रणाली सुनिश्चित की जा सके।
- ग्रामीणों के अनुसार ‘गोल्डन स्वर्ण लंगूर’ की आबादी को 100 से 600 तक बढ़ाने में मदद की है|
इसे पढ़े :National Voters Day 2022:राष्ट्रीय मतदाता दिवस
वन्यजीव अभयारण्य, आरक्षित वन और सामुदायिक वन संसाधन में अंतर जाने
वन्यजीव अभयारण्य: यह वह स्थान होता है जो वन्यजीवों के उपयोग के लिये आरक्षित होता है, जिसमें जानवर, सरीसृप, कीड़े, पक्षी आदि मौजूद होते हैं और बिना भय के रह सकते है।
- कर्नाटक में स्थित नागरहोल अपने वन्य जीव अभयारण्य के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है।
- वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 केंद्र और राज्य सरकारों को किसी भी क्षेत्र को वन्यजीव अभयारण्य या राष्ट्रीय उद्यान घोषित करने का अधिकार देता है।
आरक्षित वन: आरक्षित वन (reserved forest या protected forest ) से आशय उन वनों से है जिनको कुछ सीमा तक संरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस शब्द का सबसे पहले उपयोग भारतीय वन अधिनियम 1927 में हुआ था।
- भारत का पहला आरक्षित वन सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान था।
सामुदायिक वन संसाधन: वन अधिकार अधिनियम की धारा 2 (a) के अनुसार, यह गाँव की पारंपरिक या प्रथागत सीमाओं के भीतर प्रचलित सामान्य वन भूमि में मौजूद संसाधन हैं जहाँ वन और संरक्षित क्षेत्र जैसे- अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान तक समुदायों की पहुँच थी
गोल्डन लंगूर के बारे में जाने:
- वैज्ञानिक नाम: ट्रेचीपिथेकस गी (Trachypithecus geei)
- ये मौसम के साथ-साथ भूगोलिक स्थिति (वे जिस क्षेत्र में रहते हैं) के अनुसार रंग बदलते हैं।
- युवास्था में उनका रंग भी वयस्कों से भिन्न होता है क्योंकि वे लगभग शुद्ध सफेद होते हैं।
- वे जंगलों में अपर कैनोपी (upper canopy) वाले पेड़ों पर अत्यधिक निर्भर होते हैं।
- इन्हें लीफ मंकी के नाम से भी जाना जाता है
- ये मौसम के साथ-साथ भूगोलिक स्थिति (वे जिस क्षेत्र में रहते हैं) के अनुसार रंग बदलते हैं।
पर्यावास: यह पश्चिमी असम और भारत-भूटान की सीमा से लगे इलाकों में पाया जाता है।
इसे पढ़े : 2022 current affairs in Hindi | Best Current affairs
Q3. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के नए निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
a) एस.सोमनाथ
b) बद्री पाल
c) एस उन्नीकृष्णन नायर
d) इनमे से कोई नहीं
Ans: एस उन्नीकृष्णन नायर
Exam Points:
- एस उन्नीकृष्णन नायर को विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC), तिरुवनंतपुरम के नए निदेशक नियुक्त किये गए हैं। इन्होने ने एस सोमनाथ का स्थान लिया है जो अब इसरो के अध्यक्ष बनाये गये है|
- नायर गगनयान कार्यक्रम के लिए इसरो द्वारा बेंगलुरु में स्थापित मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र का नेतृत्व कर रहे हैं। वह अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) के बारे में
- विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग (DoS) के तहत भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का प्रमुख केंद्र है।
- विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का स्थापना 21नवम्बर 1963 को हुआ था|
- भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ विक्रम ए साराभाई की स्मृति में इस केंद्र का नाम रखा गया है।
- VSSC इसरो के रॉकेट अनुसंधान और प्रक्षेपण यान परियोजनाओं में अग्रणी है।
- केरल के अलुवा में अमोनियम परक्लोरेट प्रायोगिक संयंत्र (APEP) और केरल के तिरुवनंतपुरम में इसरो जड़त्वीय प्रणाली इकाई (Inertial Systems Unit) भी वीएसएससी का हिस्सा हैं।
इसे भी पढ़े: Making of Constitution of India | Best Polity Question In Hindi [2022]
Q4. मेडिबडी (MediBuddy) ने अपना ब्रांड एम्बैसडर किसे बनाया है?
a) रणवीर कपूर
b) अमिताभ बच्चन
c) अक्षय कुमार
d) कैटरीना कपूर
Ans: अमिताभ बच्चन
Exam Points
- मेडिबडी ने अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।
मेडिबडी (MediBuddy) के बारे में
- मेडिबडी यूजर को वीडियो कॉल, घर पर पैथोलॉजी परीक्षण, दवाओं की होम डिलिवरी, अन्य स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं सहित हर वक्त ऑनलाइन विशेषज्ञ डॉक्टरों तक मुहैया कराती है।
- मेडिबडी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सतीश कन्नन है|
इसे पढ़े :Indian Polity & Constitution GK in Hindi [2022 Exams]
Q5. पृथ्वी के लिए अब तक खोजा गया दूसरा ट्रोजन क्षुद्रग्रह कौन सा है?
a) क्षुद्रग्रह 2020 XL5
b) क्षुद्रग्रह 2020 XL8
c) क्षुद्रग्रह 2010 TK7
d) इनमे से कोई नहीं
Ans: क्षुद्रग्रह 2020 XL5
Exam Points
- क्षुद्रग्रह 2020 XL5 पृथ्वी के लिए अब तक खोजा गया दूसरा ट्रोजन क्षुद्रग्रह है। यह अन्य ज्ञात पृथ्वी ट्रोजन से तीन गुना बड़ा है, जिसे क्षुद्रग्रह 2010 TK7 कहा जाता है, जिसकी पुष्टि 2011 में हुई थी।
- ये ट्रोजन क्षुद्रग्रह लग्रेंजियन बिंदुओं के रूप में जाने जाने वाले गुरुत्वाकर्षण स्थलों में स्थित हैं।
- क्षुद्रग्रह 2020 XL5 एक लैग्रेन्जियन बिंदु पर है, जो दो पिंडों के साझा पथ में पृथ्वी के आगे परिक्रमा कर रहा है।
इसे भी पढ़े :नवीनतम GI पंजीकृत उत्पाद | 2022 GI Tag Products List
Q6. ‘स्वराजबिलिटी’ जॉब पोर्टल किसने लॉन्च किया है ?
a) IIT-Hyderabad
b) IIT-Mumbai
c) नीति आयोग
d) वित्त मंत्रालय
Ans: IIT-Hyderabad
Exam Points
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-Hyderabad) ने ‘स्वराजबिलिटी’ (Swarajability) नामक जॉब पोर्टल का बीटा संस्करण लॉन्च किया है
- पोर्टल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) द्वारा संचालित है जो दिव्यांग लोगों को प्रासंगिक कौशल हासिल करने और नौकरी खोजने में मदद करता है।
- पोर्टल को केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने वर्चुअल माध्यम से लॉन्च किया
9 February 2022 Oneliners Current Affairs: Top Current affairs
- बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दुनिया के तीसरे एवं भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला जयपुर में रखें|
- महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया|
- मध्य प्रदेश सरकार ने शिवपुरी का नाम बदलकर ‘कुंडेश्वर’ रखने की घोषणा की है
- मेडिबडी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।
- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने पश्चिम बंगाल में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को अगले वित्त वर्ष में करीब 2.47 लाख करोड़ रुपये का कर्ज देने का लक्ष्य रखा है।
- भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और भारतीय सेना ने कोंकर्स एंटी टैंक मिसाइलों (Konkurs – M AntiTank Guided Missiles) के निर्माण और आपूर्ति के लिए 3131.82 करोड़ रुपये के एक करार पर हस्ताक्षर किया है।
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-Hyderabad) ने ‘स्वराजबिलिटी’ (Swarajability) नामक जॉब पोर्टल का बीटा संस्करण लॉन्च किया है।
- एस उन्नीकृष्णन नायर को विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC), तिरुवनंतपुरम के नए निदेशक नियुक्त किये गए हैं।
- एम जगदीश कुमार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
9 फ़रवरी 2022 करंट अफेयर्स (Daily Current affairs) से सम्बंधित Top Current affairs महत्वपूर्ण प्रश्नों के रूप में इस लेख के द्वारा आप सब को दिया गया . उम्मीद करता हूँ आप सब को लेख अच्छा लगा होगा और आने वाले Exams में आप सब को इससे फायदा हो|
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Subscribe YouTube – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Instagram – Click Here |
इन्हें भी पढ़े :
- Bihar SSC Inter level 2023: 11,098 Vacancies, Apply Online, Last date
- Important and Famous Books and Authors for Competitive Exams
- Bihar Board Matric Result 2023 Declared: Check Your Scorecard Now
- Hindi GK Question – जनरल नॉलेज क्वेश्चन – GK in Hindi | Lucent Gk | Gk Pdf | Best 55 Gk
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित 60 तथ्य – history of india Best Pdf