आपके लिए 6 february 2022 current affairs in hindi को विभिन्न अख़बारों जैसे द हिंदू, द इकोनॉमिक टाइम्स , पीआईबी, टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, बिजनेस स्टैंडर्ड ,जागरण,अमर उजाला से चुन करके एक अनूठे रूप में पेश करते हैं। Gksansar.com Current Affairs से आपको बैंकिंग, बीमा, यूपीएससी, एसएससी, रेलवे और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी|
6 february 2022 current affairs in hindi
Current Affairs 6 February 2022 in Hindi | करंट अफेयर्स
Q1. निम्न में किसे सर्वश्रेष्ठ मंत्रालय की झांकी के रूप में चुना गया?
a) शिक्षा मंत्रालय
b) संस्कृति मंत्रालय
c) नागरिक उड्डयन मंत्रालय
d) कपड़ा मंत्रालय
Q2. 216 फीट ऊंचे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ का अनावरण किसने किया ?
a) चंद्रबाबू नायडू
b) राहुल गाँधी
c) नरेन्द्र मोदी
d) इनमे से कोई नहीं
इसे पढ़े :Padma Awards 2022 Gk in hindi | पद्म सम्मान 2022 List Pdf
Q3. दक्षिण अफ्रीका द्वारा प्रक्षेपित प्रथम स्वदेशी उपग्रह कौन सा है?
a) MZA Sat-1
b) MDA Sat-1
c) DMA Sat
d) ADM Sat
इसे पढ़े :5 February 2022 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs Best Quiz
Q4. देश का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र (Graphene Innovation Centre) किस राज्य में स्थापित होगा?
a) पंजाब
b) झारखण्ड
c) बिहार
d) केरल
इसे पढ़े :नवीनतम GI पंजीकृत उत्पाद | 2022 GI Tag Products List
Q5. अमेरिका ने किस देश को “गैर नाटो सहयोगी देश” का दर्जा देने की घोषणा की है?
a) क़तर
b) इराक
c) ईरान
d) इनमे से कोई नहीं
6 February 2022 Onliners Current Affairs: Top 10 Current affairs
- भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा को प्रतिष्ठित लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार में ‘ब्रेकथ्रू पुरस्कार’ के लिए नामांकित किया गया है|
- अमेरिका ने कतर को “गैर नाटो सहयोगी देश” का दर्जा देने की घोषणा की है|
- भारत के मध्य प्रदेश में देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क बनाने की घोषणा हुई है|
- गूगल ने भारती एयरटेल में 01 बिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश करने का समझौता किया है|
- रक्षा मंत्रालय ने दवाओं की होम डिलीवरी हेतु सेहत योजना को शुरू किया है
इसे भी पढ़े :Weekly Current Affairs Hindi |17 जनवरी से 23 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स
History of 6 February : 6 फ़रवरी का इतिहास
1716- ब्रिटेन और हालैंड के बीच गठबंधन का नवीनीकरण आज के दिन ही हुआ था
1890– महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान का जन्म हुआ था
1911- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रेगन का जन्म हुआ था वो. अपने शानदार व्यक्तित्व और अंदाज के कारण दुनिया भर में खासे लोकप्रिय रहे. वह इस पद पर पहुंचने वाले एकमात्र फिल्म अभिनेता थे.
1931- जवाहर लाल नेहरु के पिता मोतीलाल नेहरू का निधन आज के दिन ही हुआ था.
1952- एलिजाबेथ द्वितीय ने ग्रेट ब्रिटेन की राजगद्दी संभाली थी और उन्होंने वर्ष 2002 में ब्रिटिश के राज सिंहासन पर अपने 50 वर्ष पूरे करने का जश्न मनाया था.
1958– म्यूनिख में एक हवाई हादसे में 21 लोग मारे गए थे जिनमे मैंनचेस्टर युनाइटिड फुटबाल क्लब के सात खिलाड़ी भी थे.
1959- श्रीमती अन्ना चांडी केरल उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश नियुक्त हुईं थी.
1971- अपोलो 14 के जरिए चांद पर पहुंचे एलन शेपर्ड ने दो दिन तक चांद पर चहलकदमी के दौरान एक गोल्फ़ क्लब से गोल्फ बॉल को हिट किया और चांद पर गोल्फ़ खेलने वाले पहले व्यक्ति बने
1993– अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी आर्थर ऐश की एड्स से जुड़े निमोनिया से निधन. वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी थे.
2001- इसराइल में दक्षिणपंथी लिकुद पार्टी के एरियल शेरॉन ने चुनाव में जीत हासिल की. शेरॉन एक निडर सैनिक और राजनीतिज्ञ माने जाते थे और साल 1982 के लेबनान हमले में उन्होंने रक्षामंत्री के तौर पर अहम भूमिका निभाई थी.
6 फ़रवरी 2022 करंट अफेयर्स (Daily Current affairs) से सम्बंधित Top 10 Current affairs महत्वपूर्ण प्रश्नों के रूप में इस लेख के द्वारा आप सब को दिया गया . उम्मीद करता हूँ आप सब को लेख अच्छा लगा होगा और आने वाले Exams में आप सब को इससे फायदा हो|
इन्हें भी पढ़े :
- सफलता के आड़े आ सकती हैं ये बुरी आदतें: Top 10 tips
- BPSC TRE 2.0 LANGUAGE, GENERAL STUDIES AND SOCIAL SCIENCE
- Bihar SSC Inter level 2023: 11,098 Vacancies, Apply Online, Last date
- Important and Famous Books and Authors for Competitive Exams
- Bihar Board Matric Result 2023 Declared: Check Your Scorecard Now