6 February 2022 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs Best Quiz

आपके लिए 6 february 2022 current affairs in hindi को विभिन्न अख़बारों जैसे द हिंदू, द इकोनॉमिक टाइम्स , पीआईबी, टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, बिजनेस स्टैंडर्ड ,जागरण,अमर उजाला से चुन करके एक अनूठे रूप में पेश करते हैं। Gksansar.com Current Affairs से आपको बैंकिंग, बीमा, यूपीएससी, एसएससी, रेलवे और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी|

6 february 2022 current affairs in hindi

6 february 2022 current affairs in hindi

Current Affairs 6 February 2022 in Hindi | करंट अफेयर्स


Q1. निम्न में किसे सर्वश्रेष्ठ मंत्रालय की झांकी के रूप में चुना गया?

a) शिक्षा मंत्रालय     

b) संस्कृति मंत्रालय

c) नागरिक उड्डयन मंत्रालय

d) कपड़ा मंत्रालय    

Exam Points

उत्तर : नागरिक उड्डयन मंत्रालय

  • गणतंत्र दिवस 2022 के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) की झांकी को सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय मंत्रालय की झांकी के रूप में चुना गया है।

  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय की झांकी में क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) और इससे होने वाले समृद्ध लाभांश को प्रदर्शित किया गया।

  • 2016 में शुरू उड़ान योजना का उद्देश्य ‘उड़े देश का आम नागरिक’ की परिकल्पना का पालन करते हुए टियर II और III शहरों में एक उन्नत विमानन बुनियादी ढांचे व हवाई संपर्क के साथ आम आदमी की आकांक्षाओं को पूरा करना है।

  • वर्तमान में भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया है|  




Q2. 216 फीट ऊंचे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ का अनावरण किसने किया ?

a) चंद्रबाबू नायडू      

b) राहुल गाँधी  

c) नरेन्द्र मोदी  

d) इनमे से कोई नहीं  

Exam Points

उत्तर : नरेन्द्र मोदी  

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में 11वीं सदी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में 216 फीट ऊंचे बने ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ का अनावरण किया।

  • मोदी जी ने प्रतिमा के चारो ओर बनाए गए 108 दिव्य देशम के भी दर्शन किए। यह प्रतिमा हैदराबाद शहर से लगभग 40 किमी. दूर मुचित्तल श्रीराम नगर गांव के समीप 45 एकड़ क्षेत्र में स्थापित की गई है।

  • 1000 करोड़ रुपये की यह परियोजना है जो पूर्णत: विश्व भर के भक्तों द्वारा दिए गए दान से वित्तपोषित है।

  • आंतरिक गर्भगृह 120 किलोग्राम सोने से निर्मित किया गया है‚ जिसे संत की 120 वर्षों की यात्रा की याद में बनाया गया है।

  • संत रामानुजाचार्य का जन्म 1017 में तमिलनाडु में श्रीपेरंबुदूर में हुआ था।  


इसे पढ़े :Padma Awards 2022 Gk in hindi | पद्म सम्मान 2022 List Pdf

Q3. दक्षिण अफ्रीका द्वारा प्रक्षेपित प्रथम स्वदेशी उपग्रह कौन सा है?

a) MZA Sat-1

b) MDA Sat-1

c) DMA Sat

d) ADM Sat  

Exam Points

उत्तर : MDA Sat-1

  • दक्षिण अफ्रीका द्वारा पूर्णत: अफ्रीका महाद्वीप में निर्मित पहला स्वदेशी उपग्रह तारामंडल MDA Sat-1 का प्रक्षेपण किया गया है।

  • ‘MDA Sat’-I तीन नैनो सेटेलाइट्स का सामूहिक नाम है। MDA Sat (Maritime Domain Awareness Satelite) वास्तविक समय में दक्षिण अफ्रीकी समुद्री क्षेत्री में जहाजों का पता लगाने‚ निगरानी करने तथा उनकी पहचान करने में सक्षम होगा।

  • नैनो उपग्रह समूह -‘MDA ‘1Sat’ का प्रक्षेपण‚ अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी ‘स्पेस एक्स’ के ‘ट्रांसपोर्टर- 3’ मिशन द्वारा केप कैनवरल (अमेरिका) अंतरिक्ष स्टेशन से किया गया।

  • अगर इसके प्रक्षेपण की बात करे तो फॉल्कन-9 रॉकेट के माध्यम से किया गया है।

  • स्पेस एक्स(स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्पोरेशन) एलेन मस्क की कंपनी है |  


इसे पढ़े :5 February 2022 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs Best Quiz

Q4. देश का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र (Graphene Innovation Centre) किस राज्य में स्थापित होगा?

a) पंजाब

b) झारखण्ड

c) बिहार

d) केरल  

Exam Points

उत्तर : केरल

  • देश का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र (Graphene Innovation Centre) केरल के त्रिशूर में स्थापित किया जाएगा.

  • यह केरल के डिजिटल विश्वविद्यालय, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी के लिये सामग्री केंद्र (सी-मेट) और टाटा स्टील लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम है.

  • 2020 में हॉन्गकॉन्ग की सिटी यूनिवर्सिटी के शोधकर्त्ताओं ने ग्राफीन मास्क का एक लेज़र-प्रेरित रूप तैयार किया था जो कोरोनावायरस की प्रजातियों को निष्क्रिय करता है.


इसे पढ़े :नवीनतम GI पंजीकृत उत्पाद | 2022 GI Tag Products List

Q5. अमेरिका ने किस देश को “गैर नाटो सहयोगी देश” का दर्जा देने की घोषणा की है?

a) क़तर

b) इराक  

c) ईरान  

d) इनमे से कोई नहीं  

Exam Points

उत्तर : क़तर  

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कतर को एक बड़ा गैर-नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) सहयोगी के तौर पर नामित किया.

  • यह मुख्य रूप से एक सांकेतिक सम्मान है, जो अफगानिस्तान से लोगों को निकालने और गाजा में पिछले साल के इजराइल-हमास युद्ध को समाप्त करने में कतर द्वारा की गई सहायता के कारण उसका आभार प्रकट करने के लिए दिया गया है.



6 February 2022 Onliners Current Affairs: Top 10 Current affairs


  • अमेरिका ने कतर को “गैर नाटो सहयोगी देश” का दर्जा देने की घोषणा की है|

  • भारत के मध्य प्रदेश में देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क बनाने की घोषणा हुई  है|

  • गूगल ने भारती एयरटेल में 01 बिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश करने का समझौता किया है|

  • रक्षा मंत्रालय ने दवाओं की होम डिलीवरी हेतु सेहत योजना को शुरू किया है


इसे भी पढ़े :Weekly Current Affairs Hindi |17 जनवरी से 23 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स



History of 6 February : 6 फ़रवरी का इतिहास


1716- ब्रिटेन और हालैंड के बीच गठबंधन का नवीनीकरण आज के दिन ही हुआ था


 

1890– महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान का जन्म हुआ था


1911- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रेगन का जन्म हुआ था वो. अपने शानदार व्यक्तित्व और अंदाज के कारण दुनिया भर में खासे लोकप्रिय रहे. वह इस पद पर पहुंचने वाले एकमात्र फिल्म अभिनेता थे.


1931- जवाहर लाल नेहरु के पिता मोतीलाल नेहरू का निधन आज के दिन ही हुआ था.  


1952- एलिजाबेथ द्वितीय ने ग्रेट ब्रिटेन की राजगद्दी संभाली थी और  उन्होंने वर्ष 2002 में ब्रिटिश के राज सिंहासन पर अपने 50 वर्ष पूरे करने का जश्न मनाया था.  


1958– म्यूनिख में एक हवाई हादसे में 21 लोग मारे गए थे जिनमे  मैंनचेस्टर युनाइटिड फुटबाल क्लब के सात खिलाड़ी भी थे.  


1959- श्रीमती अन्ना चांडी केरल उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश नियुक्त हुईं थी.  


1971- अपोलो 14 के जरिए चांद पर पहुंचे एलन शेपर्ड ने दो दिन तक चांद पर चहलकदमी के दौरान एक गोल्फ़ क्लब से गोल्फ बॉल को हिट किया और चांद पर गोल्फ़ खेलने वाले पहले व्यक्ति बने


 

1993– अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी आर्थर ऐश की एड्स से जुड़े निमोनिया से निधन. वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी थे.


2001- इसराइल में दक्षिणपंथी लिकुद पार्टी के एरियल शेरॉन ने चुनाव में जीत हासिल की. शेरॉन एक निडर सैनिक और राजनीतिज्ञ माने जाते थे और साल 1982 के लेबनान हमले में उन्होंने रक्षामंत्री के तौर पर अहम भूमिका निभाई थी.




6 फ़रवरी 2022 करंट अफेयर्स (Daily Current affairs) से सम्बंधित Top 10 Current affairs महत्वपूर्ण प्रश्नों के रूप में इस लेख के द्वारा आप सब को दिया गया . उम्मीद करता हूँ आप सब को लेख अच्छा लगा होगा और आने वाले Exams में आप सब को इससे फायदा हो|





For Latest Update Please join Our Social media Handle

Subscribe YouTube – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Instagram – Click Here




इन्हें भी पढ़े :

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO
error: Content is protected !!