Daily current affairs के इस पोस्ट में 2 जनवरी 2022 Current affairs के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – PSC, SSC, Bank, Railway, BPSC,CDPO, Delhi Police, Army, Constable, current affairs for ssc एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
Daily Current Affairs | डेली करंट अफेयर्स 2022
1- उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए DAAD पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है ?
Ans. शिप्रा दुरेजा
Important points-
- शिप्रा दुरेजा को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए DAAD पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है
- DAAD पुरस्कार German Academic Exchange Service द्वारा दिया जाता है
2- विश्व का पहला डुअल-मोड वाहन (dual-mode vehicle – DMV) किस देश ने लॉन्च किया है ?
Ans. जापान
Important points-
- जापान ने अपने शहर कायो (Kaiyo) में मिनीबस जैसी दिखने वाली दुनिया का पहला डुअल-मोड वाहन (dual-mode vehicle – DMV) पेश किया है
- वाहन सड़क पर सामान्य रबर के टायरों पर चल सकता है लेकिन इसके स्टील के पहिये, जो इसके नीचे की ओर होते हैं, रेल की पटरियों से टकराने पर नीचे उतर जाते हैं
3- ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित चौथी पैरा-बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप (Para-Badminton National Championship) में किसने दो स्वर्ण जीते है ?
Ans. नितेश कुमार
Important points-
- हरियाणा के नितेश कुमार ने चौथी पैरा-बैडमिंटन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता
- ओडिशा में, भुवनेश्वर में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता के पुरुष डबल्स फाइनल में नितेश और उनके जोड़ीदारी तरुण ने प्रमोद भगत और मनोज सरकार की जोड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता है
इसे भी पढ़े : 1 January 2022 Current Affairs in Hindi | 1 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स
4- किनको वन महानिदेशक और विशेष सचिव (Director-General of Forests & Special Secretary – DGF & SS) नियुक्त किया गया है ?
Ans. सीपी गोयल
Important points-
- भारतीय वन सेवा के अधिकारी, चंद्र प्रकाश गोयल को वन महानिदेशक और विशेष सचिव (Director-General of Forests & Special Secretary – DGF & SS), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के रूप में नियुक्त किया गया है
Daily current affairs अपडेट दिन भर चलने वाली महत्वपूर्ण खबरों का एक समावेश है। जिनको प्रश्नों के माध्यम से इस साइट पर प्रतिदिन आप तक उपलब्ध करवाया जाता है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का महत्वपूर्ण स्थान है इस विषय से काफी प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए, यहां 2 जनवरी 2022 का करंट अफेयर्स अपडेट दिया गया है जो आपके करेंट अफेयर्स के भाग को तैयार करने में मदद करेगा।
5- DRDO ने बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम टेक (border surveillance systems tech) तकनीक सौंपने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
Ans. पारस रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों (PDST)
Important points-
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने पारस रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों (Paras Defence and Space Technologies) को उपकरण अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान और DRDO द्वारा विकसित सीमा निगरानी प्रणालियों की तकनीक को सौंपने के लिए चुना है
6- श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (Shyama Prasad Mukherji Rurban Mission – SPMRM) को लागू करने में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
Ans. तेलेंगाना
Important points-
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (Shyama Prasad Mukherji Rurban Mission – SPMRM) को लागू करने वाले 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तेलंगाना ने पहला स्थान हासिल किया है
- यह ग्रामीण क्षेत्रों में एकीकृत परियोजना आधारित बुनियादी अवसंरचना को वितरित करने हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2016 में शुरू की गई एक केंद्र प्रायोजित योजना (CSS) है, जिसमें आर्थिक गतिविधियों का विकास और कौशल विकास भी शामिल है।
7- कौन-सा अफ्रीकी देश ब्रिक्स देशों का न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का सदस्य बना है ?
Ans. मिस्र
Important points-
- न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने मिस्र (Egypt) को अपने नए सदस्य के रूप में मान्यता दी है
- इससे पहले सितंबर 2021 में न्यू डेवलपमेंट बैंक ने संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश और उरुग्वे को नए सदस्य के रूप में मंजूरी दी
8- भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने (Dr V L Dutt: Glimpses of a Pioneer’s Life Journey) “डॉ वी एल दत्त: ग्लिम्प्स ऑफ ए पायनियर्स लाइफ जर्नी” पुस्तक का विमोचन किया है इस पुस्तक को किसने लिखा है ?
Ans. डॉ वी एल इंदिरा
9- यूको बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) कौन बने है ?
Ans. सोमा शंकर प्रसाद
Important points:
- यूको बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है और इसका मुख्यालय कोलकाता में है।
- संस्थापक: घनश्याम दास बिड़ला
- स्थापित: 6 जनवरी 1943, कोलकाता
10- पंकज शर्मा किस देश में भारत के अगले राजदूत बने है ?
Ans. मेक्सिको
2 January 2022 Current Affairs PDF
- Daily current affairs की पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है,जिस पर क्लिक करके पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है।
2 January 2022 Current affairs PDF File
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डेली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram पर डेली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel से जुड़ें यहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर्स, साप्ताहिक करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाये जाते है ।
|
इसे भी पढ़े :
- 1 January 2022 Current Affairs in Hindi | 1 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स
- 31 December 2021 Current Affairs in Hindi