16 January 2022 current affairs in Hindi | Best Daily Current affairs

16 January 2022 Current Affairs in Hindi सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी General Knowledge भी मजबूत कर सकते है|

16 January 2022 Current Affairs in Hindi
16 January 2022 Current Affairs in Hindi

16 January 2022 Current affairs in hindi में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत और विदेश मे वर्तमान में क्या चल रहा है सब Cover किया है।करंट अफेयर्स upsc  bpsc ssc railway bank के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है।अगर आप रोज हमारे करंट अफेयर्स पढ़ते होंगे तो करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा।

16 January 2022 Current affairs in hindi


Q. दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर कौन है?

A) महेंद्र सिंह धोनी

B) ऋषभ पंत

C) मोहम्मद रिजवान

D) नुरुल हसन


Ans: ऋषभ पंत

  • पंत ने अपने टेस्ट करियर का चौथा लगाने के साथ अफ्रीका में विकेटकीपर के तौर पर शतक लगाने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बन गए है|
  • 24 वर्षीय ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए। 
  • एशिया के बाहर टीम इंडिया की ओर से लगाया गया ये छठा टेस्ट शतक है।
  • एशिया के बाहर भारत के लिए पहला टेस्ट बतौर विकेटकीपर वियज मांजरेकर ने 1952/53 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन के मैदान पर लगाया था।


Q. हाल ही में नेशनल स्टार्टअप डे मनाने की घोषणा कब से की गई है?

A) 16 जनवरी

B) 2 फरवरी

C) 28 जनवरी

D) 23 जनवरी


Ans: 16 जनवरी

  • प्रधानमंत्री ने हर साल 16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप डे मनाये जाने की घोषणा की है|
  • 16 जनवरी 2022 को पहला नेशनल स्टार्टअप डे मनाया जा रहा है |
  • देश में 9,000 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स आज बच्चों को स्कूलों में इन्नोवेट करने और नए विचारों पर काम करने का मौका दे रही हैं
  • स्टार्टअप इंडिया 2016 में एक पहल के तौर पर सामने आया|

स्टार्टअप क्या होता है?

  • स्टार्टअप एक ऐसी कंपनी होती है जो अपनी कामकाज अभी शुरुआत की है,
  • आप अकेले या कुछ लोगों के साथ मिलकर कंपनी की नींव रखते हैं जिसे इनक्युबेशन कहते हैं।
  • यहां पर लोग अपनी-अपनी कुशलता और विशेषज्ञता लेकर आते हैं और नए Business Idea पर मिलकर काम करते हैं।
  • इस तरह की कंपनी के जरिए Customers को एक यूनिक प्रोडक्ट या सर्विस दी की जाती है।


Q. किस देश से बकरी के सिर वाली योगिनी मूर्ति भारत लाई जा रही है?

A) पुर्तगाल

B) इंग्लैंड

C) नेपाल

D) पाकिस्तान


Ans: इंग्लैंड

  • भारत के संस्कृति मंत्रालय के अनुसार उत्तर प्रदेश के बांदा के लोखरी में एक मंदिर से अवैध रूप से हटाई गई 10वीं शताब्दी की पत्थर की बकरी के सिर वाली योगिनी मूर्ति भारत वापस लाई जा रही है
  • मूर्ति लंदन के पास एक निजी निवास के बगीचे में पाई गई। 
  • मूर्ति एक बकरी के सिर वाली योगिनी की है, जो मूलरूप से बलुआ पत्थर में पत्थर के देवताओं के एक समूह से संबंधित है और वह लोखरी मंदिर में स्थापित था।
  • वर्ष 1986 में राष्ट्रीय संग्रहालय की ओर से भारतीय विद्वान विद्या दहेजिया के अध्ययन का यह विषय था, जिसे बाद में ‘‘योगिनी पंथ और मंदिर : एक तांत्रिक परंपरा’’ शीर्षक के तहत प्रकाशित किया गया था। 


Q. तिरुपति में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग का खिताब किसने जीता?

A) सशस्त्र सीमा बल

B) आंध्र प्रदेश

C) हिमाचल प्रदेश

D) तमिलनाडु


Ans: हिमाचल प्रदेश

  • तिरुपति में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की महिला टीम ने जीत दर्ज की
  • इस प्रतियोगिता के फाइनल में हिमाचल प्रदेश की टीम ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम को हराकर जीत दर्ज की। 
  • इस प्रतियोगिता में नालागढ़ की अंकिता चंदेल को प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 
  • हिमाचल के कोच संजीव कुमार को सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया।


Q. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार वन क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज करने वाले तीन राज्य कौन से हैं?
A)  आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा
B)  असम, छत्तीसगढ़ और ओडिशा
C) केरल, आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश

D) आंध्र प्रदेश, असम और मध्य प्रदेश


Ans: आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा

  • वन सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021 : पिछले दो वर्षों में देश के कुल वन और वृक्षों से भरे क्षेत्र में 2,261 वर्ग किमी की बढ़ोतरी हुई है।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा वन क्षेत्र मध्य प्रदेश राज्य में है
  • वन क्षेत्र में अधिकतम बढ़ोतरी आंध्र प्रदेश (647 वर्ग किमी) में दर्ज की गई, इसके बाद तेलंगाना (632 वर्ग किमी) और ओडिशा (537 वर्ग किमी) का स्थान है।
  • 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का 33 प्रतिशत से अधिक भौगोलिक क्षेत्र वनों से पटा है।
  • देश के जंगल में कुल कार्बन स्टॉक 79.4 मिलियन टन की बढ़ोतरी के साथ 7,204 मिलियन टन होने का अनुमान है
  • देश में कुल मैंग्रोव क्षेत्र 4,992 वर्ग किमी है, इसमें 17 वर्ग किमी क्षेत्र की वृद्धि दर्ज की गई Fact Source

PDF डाउनलोड यहाँ से करे

16 January 2022 current affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का PDF उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – PSC, SSC, Bank, Railway, BPSC,CDPO, Delhi Police, Army, Constable, current affairs for ssc  के लिए महत्वपूर्ण है।

Follow us On Social Media for Updates & Materials

यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और अपने Whatsapp, Telegram पर डेली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे YouTube Channel, Whatsapp Group,Fb Page, Instagram और Telegram से जुड़ें।

YouTube पर हमारे Video देखने के लिए  Subscribe करेंSubscribe 
Join Gk Sansar Telegram Channel Join 

Follow Us On Instagram 

Follow

Most Important Current Affairs in Hindi. And Also here You can get weekly current affairs, monthly current affairs, and the latest current affairs.


Topic Cover in This Article: 16 January 2022 Current Affairs, Today’s important news, latest current affairs, today’s current affairs, sports news, political news, national news, international news and important facts, gktoday in Hindi, current affairs in Hindi, gk today current affairs, daily current affairs, current gk in Hindi, latest current affairs questions and answers and current affairs for UPSC.


January 2022 Current Affairs

1 January 2022 Current Affairs in Hindi | 1 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स
9 January 2022 Current Affairs in hindi-PDF
[PDF] 10 January 2022 Current affairs in Hindi
13 January 2022 Current Affairs in Hindi

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO
error: Content is protected !!