UP BOARD 10th 12th Result Out
UP BOARD 10th 12th Result कैसे करें चेक
Up Board ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक कक्षा 10 की परीक्षा आयोजित की थी
इसी तारीख के दौरान कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी आयोजित की गई थी।
UP Board 2022 Result: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: ऑफिसियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: अब अपने क्लास (10वीं व 12वीं ) लिंक पर क्लिक करें |
स्टेप 3: अगर 10वीं की रिजल्ट देखना है तो रौल नंबर के साथ captcha डाल कर submit करें
वहीँ 12वीं का देखना हो तो अपने रौल नंबर के साथ स्कूल कोड ,उसके बाद captcha डाल कर सबमिट करें.
स्टेप 4: मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड कर लें
स्टेप 5 : रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास डाउनलोड कर रख लें.