TMKOC के 'चंपकलाल' रियल लाइफ में हैं बेहद हैंडसम!
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठा लाल के पिता और टप्पू के दादा का किरदार निभाने वाले
चंपक लाल रियल लाइफ में जेठा लाल से भी ज्यादा हैंडमस हैं.
इस शो के वैसे हर एक किरदार फैंस के दिल पर राज करता है पर
इस शो में एक ऐसा किरदार भी है जो सभी के चेहरे पर मुस्कान ला देता है और
वो किरदार हैं जेठा लाल के बाबूजी चंपक लाल गड़ा का है जो की अमित भट्ट निभाते है .
चंपक लाल के रियल लाइफ के इन तस्वीरों को देख आप अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे होंगे
फैन्स को यकींन नहीं हो रहा की दादा जी सच में इतना हैंडमस है |
बता दे की अमित जाने माने एक्टर हैं, लेकिन उनके चंपक लाल की किरदार के बाद लोग असली नाम भूल गये है .
Eid-ul-fitr 2022