जेठालाला का किरदार इस कॉमेडी टीवी सीरियल के एपिक किरदारों में से एक है और दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जाता है
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 2008 से प्रसारित हो रहा है
img Credit : Pinterest
जेठालाल का किरदार जिसे एक्टर दिलीप जोशी ने निभाया है
img Credit : Pinterest
सबसे पहले ‘जेठालाल’ के किरदार के लिए सीरियल के मेकर्स ने राजपाल यादव को अप्रोच किया था.
img Credit : Pinterest
बात बन नहीं पाई थी जिसके बाद राजपाल यादव ने जेठालाल का किरदार निभाने से मना कर दिया था
img Credit : Pinterest
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिलीप जोशी की पूरी लाइफ इस टीवी सीरियल के चलते बदल गयी है.
img Credit : Pinterest
जब दिलीप जोशी को शो ऑफर हुआ तो उन्होंने बापूजी का रोल करने की इच्छा जताई थी
img Credit : Pinterest
दिलीप घर-घर में चर्चित स्टार हैं लेकिन यह सीरियल ऑफर होने से पहले दिलीप पूरे बेरोजगार थे
img Credit : Pinterest
img Credit : Pinterest
दिलीप जोशी का जन्म 26 मई 1968 को पोरबन्दर, गुजरात में हुआ था|,
बी.कॉम करते समय, उन्हें दो बार INT (इंडियन नेशनल थिएटर) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
img Credit : Pinterest
1989 में फिल्म मैने प्यार किया में रामू का किरदार निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी
img Credit : Pinterest
इस सीरियल में जेठालाल को बबीता जी के दीवाने के रूप में देखा जा सकता है|
img Credit : Pinterest