UPSC PCS परीक्षा में जीके के प्रश्न (UPSC PCS GK Questions) अक्सर पूछे जाते है, सभी यूपीएससी/ पीसीएस के जीके के सवाल अधिकतर बीते वर्ष या वर्तमान के कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते है| यदि आप यूपीएससी/ पीसीएस (UPSC PCS) परीक्षा में प्रवेश करने के लिए इच्छुक है और यूपीएससी/पीसीएस जीके सवाल और जबाव (UPSC PCS GK Question Answer Hindi) की तैयारी करना चाहते है तो यहाँ हमने यूपीएससी/ पीसीएस सामान्य ज्ञान (UPSC PCS General Knowledge) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में प्रकशित किया है और जवाब को विस्तार रूप से बताया गया है|
UPSC PCS GK Questions
यूपीएससी/पीसीएस के प्रश्न और उत्तर | Upsc Gk
1. छठी शताब्दी ईसा पूर्व में गणराज्यों के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
1. प्रत्येक आदिवासी कुलीन वर्ग ने किसानों से राजस्व में हिस्सेदारी का दावा किया
2. प्रत्येक आदिवासी कुलीन वर्ग अपनी छोटी सेना को बनाए रखने के लिए स्वतंत्र था
3. गणराज्यों में ब्राह्मणों का काफी प्रभाव था
4. गणराज्यों ने कुलीन वर्गों के नेतृत्व में कार्य किया
नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(A) 1, 2 और 3 (B) 1, 2 और 4
(C) 3 और 4 (D) 1, 2, 3 और 4
इसे पढ़े: Making of Constitution of India | Best Polity Question In Hindi [2022]
2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में छठी शताब्दी ईसा पूर्व धार्मिक क्रांति का युग था
2. जैन और बौद्ध दोनों ही नास्तिक आंदोलन थे
3. ये ब्राह्मण वर्चस्व की प्रतिक्रियाएँ थीं
4. इन दोनों ने आत्मा के अस्तित्व को नकारा
उपरोक्त में से कौन से कथन सही हैं?
(A) 1, 2 और 3 (B) 1, 2 और 4
(C) 3 और 4 (D) 1, 2, 3 और 4
इसे भी पढ़े : Indian Polity & Constitution GK in Hindi [2022 Exams]
3. भग, कारा और प्राणाया ___के प्रकार थे
(A) मौर्य काल के दौरान वशीभूत द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
(B) गुप्त काल के दौरान वशीभूत द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
(C) मौर्यों द्वारा लगाए गए कर
(D) गुप्तों द्वारा लगाए गए कर
4. 7वीं शताब्दी ईस्वी में भारत में भाषाई विकास के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें?
1. गुजराती और राजस्थानी का विकास शुरू
2. तेलुगु और मलयालम का विकास शुरू हुआ
3. क्षेत्रीय लिपियों का विकास
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(A) 1 और 2 (B) 2 और 3
(C) 1 और 3 (D) 1, 2 और 3
इसे पढ़े: First In Bihar GK In Hindi (बिहार में प्रथम) | Bihar Special Best 2022 GK
5. समशीतोष्ण चक्रवातों के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
1. इनमें उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों की अपेक्षा निम्न दाब प्रवणता होती है।
2. वे पूर्व से पश्चिम की ओर यात्रा करते हैं।
3. वे आम तौर पर गर्मियों में उत्पादित होते हैं।
नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प का चयन कीजिए
(A) 1 (B) 2
(C) 1 और 3 (D) 1, 2 और 3
6. निम्नलिखित में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
झील स्थान
1. तांगानिका दक्षिण. अमेरिका
2. मिशिगन यूएसए
3. विन्निपेग न्यूजीलैंड
4. ग्रेट बियर कनाडा
नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प का चयन कीजिए
(A) 1 और 2 (B) 2 और 3
(C) 1 और 3 (D) 2 और 4
नोट: December 2021 आज तक का करंट अफेयर्स यहाँ से पढ़े
7. मृदा का पार्श्वीकरण किस प्रकार की वनस्पति से संबंधित है?
(A) उष्णकटिबंधीय सदाबहार
(B) उष्णकटिबंधीय मानसून
(C) समशीतोष्ण सदाबहार
(D) भूमध्य वन
इसे पढ़े : National Voters Day 2022:राष्ट्रीय मतदाता दिवस
8. रोहिंग्या निम्न में से किस देश में अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में रह रहे हैं?
(A) वियतनाम
(B) बांग्लादेश
(C) थाईलैंड
(D) म्यांमार
9. “इक्विटी संदर्भ ढांचा“(Equity Reference Framework) संबंधित है :
(A) शेयर बाजार पर सेबी के दिशानिर्देश
(B) समाज में समानता लाने के लिए यूएनओ की पहल
(C) आरबीआई की नई बैंक लाइसेंसिंग नीति
(D) जलवायु परिवर्तन के खिलाफ पहल
10. मानव विकास रिपोर्ट किस पर केंद्रित है?
1. सतत विकास गति
2. शांति और सुरक्षा
3. पर्यावरणीय दबाव का सामना करना
4. जनसांख्यिकीय परिवर्तन का प्रबंधन
नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प का चयन कीजिए
(A) 1, 2 और 3 (B) 1, 3 और 4
(C) 1 और 4 (D) 1, 2, 3 और 4
In this Article We Cover UPSC exam question and answer, UPSC gk Hindi, Bpsc question answer, UPSC question and answer Hindi, UPSC me aane wale question, UPSC me Kaise question aate hai, UPSC प्रश्न उत्तर, UPSC question answer in Hindi pdf, Uppcs pre paper in Hindi pdf, Uppsc practice set in Hindi pdf, UPSC gk questions answers in Hindi, UPSC questions and answers in Hindi, psc gk questions and answers in Hindi.
करंट अफेयर्स ↗
आप इस लिंक पर क्लिक करके डेली, वीकली,मंथली,करंट अफेयर्स पढ़ सकते है.
राजव्यवस्था ↗
यहाँ से राजव्यवस्था का नोट्स, प्रश्न,पिछले वर्ष का प्रश्न पढ़ सकते है.
बिहार स्पेशल ↗
यहाँ से आप बिहार स्पेशल नोट्स पढ़ सकते है.
UPSC PCS 2022 से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को इस लेख में दिया गया है . उम्मीद करता हूँ आप सब को लेख अच्छा लगा होगा और आने वाले Upsc,Bpsc,Jpsc,Other State Pcs Exams में आप सब को इससे फायदा होगा|