UP Board 10th 12th Result 2022 घोषित यहाँ चेक करें अपना परिणाम Best Link

UP Board 10th 12th Result 2022 (यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट) Declared : यूपी बोर्ड 2022 के 10वीं व 12वीं के रिजल्ट जारी आप upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकते है।

UP Board 10th 12th Result 2022


UP Board 10th 12th Result 2022

परिणामों को देखने के लिए 12वीं के परीक्षार्थी को अपने रौल नंबर के साथ स्कूल कोड डालकर लॉगइन करके देखा जा सकता है वहीँ 10वीं के परीक्षार्थी अपना रौल नंबर और captcha डाल कर परिणाम जान सकते है , छात्रों का स्कूल कोड उनके Admit कार्ड में दर्ज है।



UP Board परीक्षा का आयोजन कब हुआ था

UP Board ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक कक्षा 10 की परीक्षा आयोजित की थी और इसी तारीख के दौरान कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी आयोजित की गई थी।


UP Board Result 2022 : कब होगी रिजल्ट जारी

  • यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर आयी है। बोर्ड 18 जून 2022 को 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है।


UP Board Result 2022 : 51 लाख छात्रों ने करवाया था पंजीकरण

इस बार यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए 25,25007 छात्र उपस्थित हुए थे, वहीं 12वीं की परीक्षा में कुल 22,50,742 छात्रों ने हिस्सा लिया था। हालांकि परीक्षा के लिए 10वीं 12वीं के कुल 51 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था, लेकिन 4 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए


Also Read: First In Bihar GK In Hindi (बिहार में प्रथम) | Bihar Special Best 2022 GK



UP Board Result 2022पंजीकृत मेल आईडी पर नही आएगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इस बार छात्रों का अंकपत्र उनके Registered मेल आईडी पर सेंड करने वाला था, लेकिन सभी परीक्षार्थी की मेल आईडी बोर्ड के पास उपलब्ध ना होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया। उम्मीद है कि अगले साल से बोर्ड छात्रों की मार्कशीट पंजीकृत मेल आईडी पर सेंड करेगा.


UP Board Result 2022 : पास होने के लिए 33 प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य

परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। लेकिन दो से अधिक विषयों में 33 नंबर से कम आने पर छात्र फेल माने जाएंगे।


राज्यउत्तर प्रदेश
बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 
परीक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड 
परीक्षा वर्ष2022
परीक्षा प्रारंभ तिथि 24 मार्च 2022
परीक्षा की अंतिम तिथि13 अप्रैल 2022
रिजल्ट डेट18 जून 2022  (दोपहर 2 बजे )
आधिकारिक वेबसाइटupresults.nic.in

UP Board Exam Result: कहां चेक करें यूपी इंटरमीडिएट रिजल्ट?

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकते हैं।


UP Board 2022 Result: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

स्‍टेप 1: ऑफिसियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा.

स्‍टेप 2: अब अपने क्लास (10वीं व 12वीं ) लिंक पर क्लिक करें |

स्टेप 3: अगर 10वीं की रिजल्‍ट देखना है तो रौल नंबर के साथ captcha डाल कर submit करें वहीँ 12वीं का देखना हो तो अपने रौल नंबर के साथ स्कूल कोड जो एडमिट कार्ड में दर्ज है,उसके बाद captcha डाल कर सबमिट करें.

स्‍टेप 4: मार्कशीट स्‍क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड कर लें.

स्‍टेप 5 : रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास डाउनलोड कर रख लें.



Also Read: Bihar SSC CGL 2022 (Sachivalaya Sahayak) Best Questions Part-07


UP Board Result 2022 : कहाँ मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

रिजल्ट घोषित होने के दिन से 10 से 15 दिनों के भीतर बोर्ड द्वारा संबंधित स्कूलों में छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। छात्रों को स्कूल से अपनी मार्कशीट कलेक्ट करना होगा। यदि छात्र किसी विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं तो इंटरनेट पर जारी मार्कशीट से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, यह मान्य है।


December 2021 से आज तक करंट अफेयर्स
Important Trending Exam Current Topic Notes
Bihar Special General Knowledge in Hindi
Teacher/B.ed Study Materials
General Science(सामान्य विज्ञान) नोट्स एवं प्रश्न



For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Subscribe to YouTube – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Instagram – Click Here



Our Current Affairs Features

Current Affairs in hindi for upsc को विभिन्न अख़बारों जैसे द हिंदू, द इकोनॉमिक टाइम्स, पीआईबी, टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, बिजनेस स्टैंडर्ड,जागरण,अमर उजाला से चुन करके Best करेंट अफेयर्स लाते हैं जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!