Omicron से बचाने में कारगर हो सकता है यह दवा- Omicron new Symptoms 2022

Omicron(B.1.1.529) क्या है?

omicron कोविड-19 का नया वेरिएंट है जिसका पहला मामला साउथ अफ्रीका में नवंबर 2021 में रिपोर्ट किया गया था जो पूरी दुनिया में 100 से अधिक देशों में फैल चुका है. अगर भारत की बात करें तो Omicron (B.1.1.529)संक्रमित लोगों की आंकड़ा (omicron case in india- till 16 jan 2022) 5000 से पार पहुंच गई है. साइंटिस्ट और हेल्थ एक्सपर्ट omicron वेरिएंट को फैलने से रोकने और इससे होने वाली मौतों को कम करने के लिए लगातार रिसर्च कर रहे हैं.

omicron kya hai,symptoms of omicron

Omicron बचाने में कारगर साबित हो सकता है यह दवा

हाल ही में एक्सपर्ट ने एक बड़ा दावा किया है. एक्सपर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी फाइजर द्वारा बनाई गई मौजूदा दवा Paxlovid, ओमिक्रोन से लड़ने में प्रभावी हो सकता है| Paxlovid को US FDA(Food and Drug Administration) द्वारा अधिक जोखिम वाले वयस्क और उच्च जोखिम वाले बाल रोगियों में इमरजेंसी उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है.

covid-19 omicron drugscorona omicron medicine

Note:- बच्चों की उम्र 12 साल या उससे अधिक और उसका वजन 40 किलो से अधिक होना चाहिए

ओमिक्रोन के प्रभाव को कर सकती है कम

द कोरोनावायरस बुक के लेखक डॉ स्वप्निल पारीक के मुताबिक, पूरी दुनिया में SARS-CoV-2 के लिए 3 एंटीवायरल ट्रीटमेंट(2 oral Drugs) अधिकृत किया गया है, जिससे कोविड-19 के विभिन्न वेरिएंट के साथ-साथ Omicron (B.1.1.529) संक्रमण के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है. इनका उपयोग उन संक्रमित मरीजों में किया जा सकता है जिनमें हल्की या मध्यम लक्षण मिलता है |

3 एंटीवायरल ट्रीटमेंट
(i) Molnupiravir

(ii) Paxlovid (india में Available नहीं है)
(iii) sotrovimab monoclonal antibody (india में Available नहीं है)

वर्तमान में Omicron(B.1.1.529) का इलाज

  • कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन का वर्तमान इलाज के कर बात करें तो इसके लक्षण पर आधारित है, जिसके इलाज में पेरासिटामोल और एलर्जी से लड़ने वाली दवाइयां दी जाती है|
  • फाइजर की Paxlovid की बात करें तो ओवरऑल कोविड-19 के मरीज को लगभग 90 प्रतिशत तक अस्पताल में भर्ती होने के जोखिम को कम करती है, ठीक उसी प्रकार एक्सपर्ट के अनुसार यह दवा ओमिक्रोन पर भी प्रभावी हो सकती है

ओमिक्रोन संक्रमण का लक्षण क्या है (Omicron Symptoms)

  • Omicron वेरिएंट , डेल्टा और अन्य पिछले वैरिएंट की तरह React नहीं करता है. कई रिसर्च में देखा गया कोविड-19 के डेल्टा और अन्य वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन हल्का है.
    ओमिक्रोन के ये है लक्षण-
    • सांस लेने में तकलीफ होना.
    • बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस करना.
    • स्वाद और गंध ना आना.
    • बुखार आना.
    • हर समय थकान महसूस करना.
    • सिर में हर समय दर्द रहना.
    • पूरे शरीर में दर्द की शिकायत.
    • सूखी खांसी होना.
    • गले में खराश की शिकायत.
  • अगर कुछ इसके लक्षण की बात करें तो गले में खराश, बिना खांसी जुकाम के गले में खराश, नाक बहना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, रात को पसीना आना ओमिक्रोन के प्रमुख लक्षण है|
  • भारत में सबसे अधिक नाक बहना, छींक आना और गले में खराश जैसे लक्षण वाले मरीज के मामले सबसे अधिक दर्ज किए जा रहे हैं|

अगर ये संकेत दिखे तो जांच जरुर कराएँ

  • गले में खराश, बिना खांसी जुकाम के गले में खराश, नाक बहना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, रात को पसीना आना,अगर आप किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं और अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो आपको कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए |
Omicron से बचाव कैसे करें                                   
ओमिक्रोन से बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके-
♦ अगर आप वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य हैं तो जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं.
♠ भीड़-भाड़ वाली जगहों से खुद को रखें दूर.
♥ समय-समय पर हाथों को साबुन से धोते रहें |
♣ अगर बहुत जरूरी है बाहर जाना तो मास्क लगाकर ही बाहर निकलें.
◊ संक्रमण के लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं.
♥ अगर आप में संक्रमण का पता चल गया है तो बाकी लोगों से खुद को Isolate कर लें.

Follow us On Social Media for Updates & Materials

  • यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और अपने Whatsapp, Telegram पर डेली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Website,YouTube Channel, Whatsapp Group,Fb Page, Instagram और Telegram Channel से जुड़ें।
Click on Link For Joining Us
YouTube पर हमारे Video देखने के लिए  Subscribe करें Subscribe Now
Join Gk Sansar Telegram Channel Join Now
Follow Us On Instagram Follow Us Now

FAQ: 

Q. ओमीक्रोन वेरिएंट क्या है?
Ans:
COVID-19 के नए वेरिएंट को WHO ने ओमीक्रोन नाम दिया है। सबसे पहला केस साउथ अफ्रीका में मिला। इस वेरिएंट को ‘वेरिएंट ऑफ कन्सर्न‘ कहा गया है

Q. वैक्सीन की पहली डोज को क्या कहा जाता है?
Ans:
वैक्सीन की पहली डोज को प्राइमरी कहा जाता है।

Q. क्या ओमीक्रोन वेरिएंट अन्य COVID-19 वेरिएंट की तुलना में अधिक गंभीर है?
Ans: डेल्टा सहित COVID-19 के अन्य वेरिएंट की तुलना में Omicron वेरिएंट अधिक या कम गंभीर है। रिसर्च जारी है।

Q. क्या बच्चों को ओमीक्रोन वेरिएंट से ज्यादा खतरा है?
Ans: ओमीक्रोन को लेकर रिसर्च जारी है, बच्चे की वैक्सीन लगवाने की उम्र है तो लगवा दें

Q. ओमिक्रोन का कोई दवाई (Medicine) है ?
Ans:
प्रभाव को कम करने के लिए Molnupiravir, Paxlovid हैं और Sotrovimab मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थैरेपी  है जिससे  serious होने से बचा जा सकता है |

Note:- बच्चों की उम्र 12 साल या उससे अधिक और उसका वजन 40 किलो से अधिक होना चाहिए 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!