18 January 2022 current affairs in Hindi | Best Current affairs

18 January 2022 Current Affairs in Hindi सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी General Knowledge भी मजबूत कर सकते है|

18 January 2022 current affairs in Hindi

18 January 2022 Current affairs in hindi में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत और विदेश मे वर्तमान में क्या चल रहा है सब Cover किया है।करंट अफेयर्स upsc  bpsc ssc railway bank के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है।अगर आप रोज हमारे करंट अफेयर्स पढ़ते होंगे तो करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा।

18 January 2022 current affairs in hindi


प्रश्न 1:- किस शहर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लोंगेवाला में विश्व का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित किया गया है?
उत्तर :- जैसलमेर में।


प्रश्न 2:- भोपाल नगर निगम द्वारा किस अभिनेता को “स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर” के पद से हटाया गया है?
उत्तर :- रजा मुराद।


प्रश्न 3:- गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी हर वर्ष 24 जनवरी के बजाय कब से शुरू किया जाएगा?
उत्तर :- 23 जनवरी से।


प्रश्न 4:- “लोसांग महोत्सव” किस राज्य में मनाया गया है?
उत्तर :- सिक्किम में।


प्रश्न 5:- किस दिन को अब से प्रत्येक वर्ष “राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस” के रूप में मनाया जाएगा?
उत्तर :- प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को।


प्रश्न 6:- किस केंद्रीय मंत्री ने श्रीलंका के वित्त मंत्री तुलसी राजपक्षे के साथ आभासी बैठक की है?
उत्तर :- विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर


प्रश्न 7:- किस राज्य सरकार ने कोविड-19 उछाल के बीच निकाय चुनाव स्थगित कर दिए हैं?
उत्तर :- पश्चिम बंगाल ने।


प्रश्न 8:- पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली में “North East on Wheels Campaign” की शुरुआत किसने की है?
उत्तर :- मीनाक्षी लेखी।


प्रश्न 9:- संसद का बजट सत्र कब से शुरू होगा?
उत्तर :- 31 जनवरी से।


प्रश्न 10:- 20वें ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कौन सी संस्था कर रही है?
उत्तर :- Rambo Film Society।


प्रश्न 11:- किस राज्य सरकार ने टीकाकरण न करने वाले बच्चों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है?
उत्तर :- हरियाणा राज्य सरकार ने।


प्रश्न 12:- किस देश ने अपने फायरिंग अभ्यास में “रेलवे जनित मिसाइल” का परीक्षण किया है?
उत्तर :- उत्तर कोरिया ने।

कथक सम्राट नर्तक पद्म विभूषण से सम्मानित 83 वर्षीय पंडित बिरजू महाराज का हृदयाघात से निधन

प्रश्न 13:- “ऊंटों के लिए विश्व का पहला होटल” किस देश में बनाया गया है?
उत्तर :- सऊदी अरब में।


📖 17 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स को यहाँ से पढ़े


प्रश्न 14:- 1 महीने में 92.6 करोड़ से अधिक UPI लेन-देन की उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पहला बैंक कौन सा बना है?
उत्तर :- पेटीएम पेमेंट बैंक।


प्रश्न 15:- किस राज्य सरकार ने यूनाइटेड किंगडम में “पेनीक्यूइक की प्रतिमा” को स्थापित की है?
उत्तर :- तमिलनाडु राज्य सरकार ने।

18 January 2022 Current affairs in Details


1. निकारागुआ (Nicaragua) के नए राष्ट्रपति कौन बने है ?

Answer
डेनियल ओर्टेगा

Important Points-

• निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल र्ओटेगा ने नए 5 साल के कार्यकाल के लिए शपथ ली है.

👉 निकारागुआ –(Nicaragua)

• निकारागुआ उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में स्थित है .

• निकारागुआ की राजधानी – मानागुआ

• निकारागुआ की मुद्रा – निकारागुआ कोर्डोबा

👉 टॉप राष्ट्रपति-

• ‘अलेक्जेंडर लुकाशेंको’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने है-बेलारूस

• ‘रोच मार्क क्रिश्चियन काबोर’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने है-बुर्किना

• ‘डेम सैंड्रा मेसन’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने है-बारबाडोस

• ‘गेब्रियल बोरिक’ किस देश के सबसे युवा राष्ट्रपति बने है-चिली

2. मुंबई के नौसैना डॉकयार्ड के एडमिरल अधीक्षक कौन नियुक्त हुए है ?

Answer
केपी अरविंदन

Important point-

  • रियर एडमिरल केपी अरविंदन ने मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड के एडमिरल सुपरिटेंडेंट के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.
  • के पी अरविंदन ने इस पद पर रियर एडमिरल बी शिवकुमार की जगह ली है.

Indian Navy भारतीय नौसेना

  • मुख्यालय – नई दिल्ली
  • नौसेना दिवस – 4 दिसंबर
  • नौसेना प्रमुख – आर.हरि.कुमार
  • मालाबार नौसेना अभ्यास किन दो देशों के बीच आयोजित हुआ है – भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया
  • INS करनाज (INS Karnaj) भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है ये क्या है- पनडुब्बी
  • भारत का पहला एयरड्रॉप कंटेनर SAHAYAK NG को किसने विकसित किया है- DRDO और भारतीय नौसेना

3. भारतीय रेलवे ने ‘ट्रेन गार्ड’ का नाम बदलकर क्या कर दिया है ?

Answer
ट्रेन मैनेजर

Important point-

👉 (भारतीय रेलवे) Indian Railway

  • स्थापना – 16 अप्रैल 1853
  • मुख्यालय – नई दिल्ली
  • रेलवे मंत्री – अश्वनी वैष्णव
  • रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और CEO – वी.के त्रिपाठी
  • RPFS महानिदेशक – अरुण कुमार
  • स्वतंत्र भारत के पहले रेल मंत्री – जॉन मथाई

4. सड़क परिवहन मंत्री ने 8 सीटर व्हीकल के लिए कम से कम कितने एयरबैग अनिवार्य कर दिया है ?

Answer
✅ 6

Important point-

  • केंद्र सरकार सुरक्षा बढ़ाने के लिए आठ सवारी ले जा सकने वाले वाहनों में कम-से-कम छह एयरबैग अनिवार्य कर दिया है.
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहनों में सवार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहन विनिर्माताओें को गाड़ियों में एयरबैग की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है.

5. भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) 2022 कब मनाया गया  है ?

Answer
15 जनवरी

Important Points-

  • भारत में सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को देश और उसके नागरिकों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सैनिकों को सलाम करने के लिए मनाया जाता है और इस साल (2022) में 74वां भारतीय सेना दिवस है.

क्यों मनाया जाता है–

  • भारतीय सेना दिवस फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है
  • वह आजाद भारत के पहले भारतीय सैन्य अधिकारी थे और भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में उन्होंने ही भारतीय सेना का नेतृत्व किया था.

👉 टॉप 5 जनवरी महीने के(महत्वपूर्ण दिवस)

  • सशस्त्र बल वयोवृद्ध दिवस-14 जनवरी
  • राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती)-12 जनवरी
  • राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस-11 जनवरी
  • प्रवासी भारतीय दिवस (अनिवासी भारतीय दिवस)-9 जनवरी
  • विश्व हिंदी दिवस-10 जनवरी  

6. “भारत का पहला सैनेटरी नैपकिन फ्री गांव (India’s first sanitary napkin free village)” कौन सा बनेगा

Answer
कबलांगी गांव (केरल)

Important point-

  • केरल के एर्नाकुलम (Ernakulam) जिले में एक नई पहल की गई है, इस पहल जरिए कुंबलांगी गांव (Kumbalangi village) “भारत का पहला सैनेटरी नैपकिन फ्री गांव” बनेगा.
  • गांव में 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को 5000 मेंस्ट्रुअल कप (Menstrual Cups) बांटे गए है.

भारत का पहला

  • ‘भारत का पहला चलता-फिरता सिनेमाघर (रोविंग सिनेमाहॉल) कहाँ स्थापित किया गया है-लेह (लद्दाख)
  • ‘भारत का पहला ई-वाहन अनुकूल राजमार्ग (EV-friendly highway)’ कौनसा बन गया है-दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग
  • ‘भारत के पहले स्मॉग टॉवर (smog tower)’ को किस शहर में स्थापित किया गया है-नई दिल्ली
  • ‘सेटेलाइट फोन से लैस’ होने वाला देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा बना है-काजीरंगा नेशनल पार्क
  • ‘भारत का पहला ड्रोन फोरेंसिक लैब एंड रिसर्च सेंटर’ कहाँ खोला गया है-तिरुवनंतपुरम  

7. कौन-सा भारतीय हवाई अड्डा ‘ऑन-टाइम प्रदर्शन (समय पर प्रदर्शन)’ के लिए वैश्विक सूची में 8वें स्थान पर आया है

Answer
चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

Important point-

  • चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के शीर्ष 10 बड़े अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों में से एक है जो ‘समय पर (on-time)’ प्रस्थान सुनिश्चित करता है.

👉 टॉप तीन हवाई अड्डा-

  • मियामी हवाई अड्डा (संयुक्त राज्य अमेरिका)
  • फुकुओका  हवाई अड्डा  (जापान)
  • हानेडा हवाई अड्डा  (जापान)

PDF डाउनलोड यहाँ से करे

18 January 2022 current affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का PDF उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – PSC, SSC, Bank, Railway, BPSC,CDPO, Delhi Police, Army, Constable, current affairs for ssc  के लिए महत्वपूर्ण है।


Follow us On Social Media

यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और अपने Whatsapp, Telegram पर डेली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Gk sansar Social Media जैसे YouTube Channel, Whatsapp Group,Fb Page, Instagram और Telegram से जुड़ें।

Important Video देखने के लिए YouTube चैनल से जुड़े Subscribe
हमें Instagram पर फॉलो करें Follow
हमारे Telegram चैनल से जुड़े Join



Most Important Current Affairs in Hindi. And Also here You can get Daily current affairs, weekly, monthly current affairs, and the latest current affairs.18 January 2022 day.


Topic Cover in This Article: 18 January 2022 Current Affairs, Today’s important news, Aaj ka news, latest current affairs, today’s current affairs, sports news, political news, national news, international news and important facts, gktoday in Hindi, current affairs in Hindi, gk today current affairs, daily current affairs, current gk in Hindi, latest current affairs questions and answers and current affairs for UPSC.


18 January 2022 Current Affairs in Hindi सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी General Knowledge भी मजबूत कर सकते है|

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO
error: Content is protected !!