17 January 2022 Current Affairs in Hindi सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी General Knowledge भी मजबूत कर सकते है|
17 January 2022 Current affairs in hindi में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत और विदेश मे वर्तमान में क्या चल रहा है सब Cover किया है।करंट अफेयर्स upsc bpsc ssc railway bank के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है।अगर आप रोज हमारे करंट अफेयर्स पढ़ते होंगे तो करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा।
17 January 2022 current affairs in hindi
Q. उच्चतम न्यायालय ने किसकी अध्यक्षता में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की जांच हेतु एक 5 सदस्यीय समिति गठित की की है ?
(a) न्यायमूर्ति सतीश अग्रवाल
(b) न्यायमूर्ति सुधा मिश्रा
(c) न्यायमूर्ति संजय अग्रवाल
(d) न्यायमूर्ति इंदू मल्होत्रा
Ans: न्यायमूर्ति इंदू मल्होत्रा
- उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश इंदू मल्होत्रा इस समिति की अध्यक्ष होंगी।
- भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमना‚ न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की तीन सदस्यीय पीठ ने यह समिति गठित करने का निर्णय दिया।
- पीठ ने राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) के महानिरीक्षक‚ चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक‚ पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के अतिरिक्त डीजीपी (सुरक्षा) को समिति का सदस्य नियुक्त किया।
- भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों‚ समिति यह सुनिश्चित करने के लिए संवैधानिक पदाधिकारियों की सुरक्षा पर सुझाव देगी |
Q. जनवरी‚ 2022 में पहली बार मनुष्य में सुअर के हृदय का प्रत्यारोपण कहां किया गया है?
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) चीन
Ans: अमेरिका
- अमेरिका के बाल्टीमोर‚ मैंरीलैंड में स्थित मैरीलैंड मेडिकल सेंटर विश्वविद्यालय के डॉक्टरों ने एक अमेरिकी व्यक्ति का जीवन बचाने हेतु आनुवंशिक रूप से संशोधित एक सुअर के हृदय का प्रत्यारोपण किया।
- यह प्रतिरोपण यह दर्शाता है कि आनुवंशिक बदलाव के साथ जानवर का हृदय तत्काल अस्वीकृति के लक्षण दिखाए बिना मानव शरीर में कार्य कर सकता है।
- मैरीलैंड विश्वविद्यालय के पशु-से-मानव प्रत्यारोपण कार्यक्रम के वैज्ञानिक निदेशक डॉ. मोहम्मद मोहिउद्दीन के अनुसार अगर यह प्रयोग सफल रहता है‚ तो पीड़ित मरीजों के लिए इन अंगों की अंतहीन आपूर्ति होगी।
इसे भी पढ़े :16 January 2022 current affairs in Hindi | Best Daily Current affairs
Q. शतरंज प्रतियोगिता वेरगानी कप‚ 2022 का खिताब किसने जीता है।
(a) विटाली बर्नाडस्की
(b) नीमान हैंस मोके
(c) रोहित ललित बाबू
(d) हीरालाल सेठी
Ans: रोहित ललित बाबू
- 2 से 09 जनवरी‚ 2022 के मध्य शतरंज प्रतियोगिता वेरागनी कप‚ 2022 कैटोलिका (Cattolica), इटली में संपन्न हुई।
- इस प्रतियोगिता का खिताब भारत के रोहित ललित बाबू ने बेहतर टाइब्रेकर के आधार पर जीता है।
- अमेरिका के नीमान हैंस मोके दूसरे स्थान पर रहे।
- यूक्रेन के ग्रैंड मास्टर विटाली बर्नाडस्की तीसरे और बुल्गारिया के नुरग्युल सालिमोवा चौथे स्थान पर रहे।
- रोहित ललित बाबू के साथ ही इन तीनों ने भी 7 अंक बनाए।
Q. कौन पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) के नए महासचिव नियुक्त हुए?
(a) हैथम अल-घैस
(b) मोहम्मद सानुसी बरकिंडो
(c) मोहम्मद शाह
(d) मोहम्मद फैज खान
Ans: हैथम अल-घैस
- कुवैत के हैथम अल-घैस (Haitham Al-Ghais) पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) के नए महासचिव नियुक्त हुए है ।
- उनका कार्यकाल 1 अगस्त‚ 2022 से प्रारंभ होगा।
- कार्यकाल-3 वर्ष का होगा ।
- वर्तमान में वह कुवैत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (KPC) में अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग के लिए उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
- इस पद पर वह नाइजीरिया के मोहम्मद सानुसी बरकिंडो (Mohammad Sanusi Barkindo) का स्थान लेंगे।
ओपेक क्या है ?
- यह 13 पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन है।
- इसकी स्थापना 1960 में बगदाद इराक में हुई थी।
- वर्तमान में इसके सदस्य देशों में ईरान‚ ईराक‚ कुवैत‚ सऊदी अरब‚ वेनेजुएला‚ लीबिया‚ यूएई‚ अल्जीरिया‚ नाइजीरिया‚ गैबन‚ अंगोला‚ इक्वेटोरियल गिनी और कांगो शामिल हैं।
- मुख्यालय-वियना (आस्ट्रिया)।
Q. कौन पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज बनीं?
(a) आयशा मलिक
(b) जोया खान
(c) नाजिया खान
(d) जिया बेगम
Ans: आयशा मलिक
- आयशा मलिक पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज बनीं है ।
- इससे पूर्व वह लाहौर हाईकोर्ट की न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थीं।
- प्रधान न्यायाधीश गुलजार अहमद की अध्यक्षता में पाकिस्तान के न्यायिक आयोग ने उनकी पदोन्नति को 5:4 मतों के बहुमत से मंजूरी दी है।
PDF डाउनलोड यहाँ से करे
17 January 2022 current affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का PDF उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – PSC, SSC, Bank, Railway, BPSC,CDPO, Delhi Police, Army, Constable, current affairs for ssc के लिए महत्वपूर्ण है।
Follow us On Social Media for Updates
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और अपने Whatsapp, Telegram पर डेली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Gk sansar Social Media जैसे YouTube Channel, Whatsapp Group,Fb Page, Instagram और Telegram से जुड़ें।
Important Video देखने के लिए YouTube चैनल से जुड़े | Subscribe |
हमें Instagram पर फॉलो करें | Follow |
हमारे Telegram चैनल से जुड़े | Join |
Most Important Current Affairs in Hindi. And Also here You can get weekly current affairs, monthly current affairs, and the latest current affairs.
Topic Cover in This Article: 17 January 2022 Current Affairs, Today’s important news, latest current affairs, today’s current affairs, sports news, political news, national news, international news and important facts, gktoday in Hindi, current affairs in Hindi, gk today current affairs, daily current affairs, current gk in Hindi, latest current affairs questions and answers and current affairs for UPSC.