13 January 2022 Current Affairs in Hindi

13 January 2022 Current Affairs in Hindi सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी General Knowledge भी मजबूत कर सकते है


आज की करंट अफेयर्स में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत और विदेश मे वर्तमान में क्या चल रहा है सब Cover किया है । करंट अफेयर्स upsc  bpsc ssc railway bank के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है । अगर आप रोज हमारे करंट अफेयर्स पढ़ते होंगे  तो करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा ।

13 January 2022 Current Affairs in Hindi
13 January 2022 current affairs

Daily current affairs. Today’s current affairs. 13 January current affairs 2022 in Hindi. Current Affairs Today

13 January 2022 Current Affairs in Hindi


Q. पहला विश्व बधिर टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन भारत के किस राज्य में होगा?

(a) झारखण्ड

(b) आंध्र प्रदेश

(c) कर्नाटक

(d) केरल


Ans: केरल

  • अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद को यह चैंपियनशिप केरल में कराने हेतु मंजूरी मिल गई है।
  • 10 से 20 जनवरी‚ 2023 के मध्य इसका आयोजन होगा।
  • यह चैंपियनशिप केरल के तिरुवनंतपुरम में खेली जाएगी।
  • पहले इसका आयोजन 2020-21 में ही होना था‚ किंतु कोरोना के कारण इसे वर्ष 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
  • इसमें कम-से-कम 8 देशों के भाग लेने की उम्मीद है।
  • यह इस तरह का पहला टूर्नामेंट है।


Q. इसरो के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

(a) के. सिवन

(b) एस. सोमनाथ

(c) जी माधवन नायर

(d) ए एस किरण कुमार


Ans: एस. सोमनाथ

  • इसरो के नए चेयरमैन एस. सोमनाथ को बनाया गया है, जो के. सिवन का स्थान लिया है
  • सोमनाथ विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र तिरुवंतपुरम के निदेशक थे
  • सोमनाथ की नियुक्ति 3 वर्षों के लिए किया गया है
  • सोमनाथ अपने कैरियर के शुरुआती दौर में पोलर सैटलाइट लॉन्च व्हीकल के एकीकरण के लिए एक टीम लीडर थे
  • केंद्र सरकार ने सोमनाथ को अंतरिक्ष विभाग का सचिव और अंतरिक्ष आयोग (स्पेस कमीशन) के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है।


Q. भारत में नए अमेरिकी राजदूत कौन बने है ?

(a) एरिक एम गार्सेटी

(b) एमी गुटमैन

(c) डोनाल्ड आर्मिन ब्लोम

(d) जोए डोनेली


Ans: एरिक एम गार्सेटी

  • एरिक एम गार्सेटी का जन्म 4 फरवरी 1971 को हुआ था.
  • एरिक एम. गार्सेटी 2013 से लॉस एंजिल्स के 42वें मेयर रहे हैं.
  • 12 सालों तक सिटी काउंसिल के सदस्य भी रहे हैं
  • गार्सेटी ने यूनाइटेड स्टेट्स नेवी रिजर्व में एक खुफिया अधिकारी के रूप में भी काम किया है


Q.  किस चंद्र लैंडर को चंद्रमा की सतह पर पानी का पहला ऑन-साइट साक्ष्य मिला है?

(a) Chang’e 5

(b) ग्रेल

(c) Chang’e 4

(d) लाडी


Ans: Chang’e 5

  • चीन के Chang’e 5 लुनर लैंडर ने चंद्रमा पर पानी से जुड़े अहम सबूत की खोज की है।
  • Chang’e 5 लैंडर ने चंद्रमा की सतह पर पानी से जुड़ा पहला ऑन-साइट सबूत पाया है।
  • चंद्रमा पर एक टन मिट्टी में 120 ग्राम पानी है।


Q.  वाटर मेट्रो परियोजना वाला पहला भारतीय शहर कौन है?

(a) विशाखापत्तनम

(b) कन्याकुमारी

(c) मुंबई

(d) कोच्चि


Ans: कोच्चि

  • केरल का कोच्चि शहर भारत का पहला वाटर मेट्रो परियोजना वाला शहर बन गया है
  • इस परियोजना के अंतर्गत बैटरी से चलने वाली नौकाओं को संचालित किया जा रहा है |
  • पहले नाव का नाम मुजिरिस है जो कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा बनाई गई 23 बैटरी चालित नावों से एक है


PDF डाउनलोड यहाँ से करे 

13 January 2022 Current affairs in hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का PDF उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – PSC, SSC, Bank, Railway, BPSC,CDPO, Delhi Police, Army, Constable, current affairs for ssc  के लिए महत्वपूर्ण है।



Most Important Current Affairs in Hindi. And Also here You can get weekly current affairs, monthly current affairs, and the latest current affairs .


Topic Cover in This Article: 13 January 2022 Current Affairs, Today’s important news, latest current affairs, today’s current affairs, sports news, political news, national news, international news and important facts, gktoday in Hindi, current affairs in Hindi, gk today current affairs, daily current affairs, current gk in Hindi, latest current affairs questions and answers and current affairs for UPSC.



आपको 13 January 2022 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । आपको अगर हमारे द्वारा  दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमें  Social Media पर follow कर सकते है। जिसका लिंक दिया गया है ।


Follow us On Social Media for Updates & Materials

January 2022 Current Affairs

1 January 2022 Current Affairs in Hindi | 1 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स

2 January 2022 Current Affairs – 2 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स

3 January 2022 Current Affairs । 3 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स

4 January 2022 Current affairs in hindi | 4 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स

5 January 2022 Current Affairs in hindi pdf । 5 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स


धन्यवाद ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!