आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 13 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की प्रश्नों की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इससे मदद मिलेगी।
Daily Current Affairs 13 February 2022 in Hindi
Current Affairs 13 February 2022 in hindi | करंट अफेयर्स Today
13 फ़रवरी 2022 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को विभिन्न अख़बारों जैसे द हिंदू, द इकोनॉमिक टाइम्स, पीआईबी, टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, बिजनेस स्टैंडर्ड,जागरण,अमर उजाला से Current Affairs in hindi पेश करते हैं। Gk Sansar Current Affairs से आपको बैंकिंग, बीमा, यूपीएससी, एसएससी, रेलवे और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी|
13 February 2022 Current affairs in hindi | Current Affairs
एलसीए तेजस सिंगापुर एयर शो-2022 में भाग लेगा
‘सिंगापुर एयर शो- 2022‘ में भारतीय वायु सेना भाग लेगी । इस एयर शो का आयोजन 15 से 18 फरवरी, 2022 तक किया जाएगा। सिंगापुर एयर शो एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है जो वैश्विक उड्डयन उद्योग को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराता है।
भारतीय वायु सेना विश्वभर के प्रतिभागियों के साथ स्वदेशी तेजस एमके-1 एसी प्रस्तुत करेगी। एयर शो में भारतीय वायु सेना की प्रतिभागिता भारत को तेजस विमान को प्रदर्शित करने तथा आरएसएएफ (रॉयल सिंगापुर एयर फोर्स) तथा अन्य प्रतिभागी टुकडि़यों के साथ परस्पर संपर्क करने का अवसर प्रदान करती है।
इससे पहले , भारतीय वायु सेना ने स्वदेशी विमानों को प्रदर्शित करने तथा एरोबैटिक्स टीमों का निर्माण करने के लिए मलेशिया में एलआईएमए-2019 तथा दुबई एयर शो-2021 एयर शो में भाग लिया था।
इसे पढ़े :National Voters Day 2022:राष्ट्रीय मतदाता दिवस
SPMCIL के 17वां स्थापना दिवस पर “पंचतंत्र” पर पहला रंगीन स्मृति सिक्का लॉन्च
• केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने “पंचतंत्र” पर पहला रंगीन स्मृति सिक्का लॉन्च किया|
• सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) की स्थापना 10 फ़रवरी 2006 को हुआ था और वर्तमान में इसके सीएमडी सुश्री तृप्ति पात्रा घोष है|
इसे पढ़े : नवीनतम GI पंजीकृत उत्पाद | 2022 GI Tag Products List
2024 तक भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन होगा सूरत
• सूरत स्टेशन अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन रूट के बीच तैयार होने वाला भारत का पहला स्टेशन होगा. सूरत स्टेशन का काम दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा.
• केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शन जरदोश ने भारत के पहले बुलेट ट्रेन स्टेशन का एक ग्राफिक प्रतिनिधित्व साझा किया. इसे सूरत में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्टेशन निर्माण परियोजना के दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़े : Making of Constitution of India | Best Polity Question In Hindi [2022]
धार्मिक प्रवचनकर्ता इब्राहीम सुतार का निधन हो गया
• प्रसिद्ध धार्मिक प्रवचनकर्ता इब्राहीम सुतार का निधन हो गया। उन्हें ‘कन्नड़ का कबीर’ के रूप में जाना जाता है।
• सुतार को श्रीमद्भगवतगीता के साथ-साथ कुरान की भी अच्छी जानकारी थी।
• वह सूफीवाद के पथ प्रदर्शक थे और उनका प्रवचन संस्कृत के श्लोकों‚ संत कबीर‚ रहीम के दोहे (हिंदी दोहे) और कर्नाटक के महान संतों के कथन से परिपूर्ण होता था।
• भारत सरकार के द्वारा उन्हें 2018 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था।
इसे पढ़े: First In Bihar GK In Hindi (बिहार में प्रथम) | Bihar Special Best 2022 GK
राहुल बजाज का 83 साल की उम्र में निधन
• बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का पुणे में निधन हो गया। वे 83 साल के थे।
• राहुल बजाज ने 1965 में बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी संभाली थी और 50 साल तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे।
• 2001 में उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
• फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर‘ से भी नवाजा गया है।
• 2006 से 2010 के बीच राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे। 1979-80 और 1999-2000 में दो बार राहुल बजाज भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष चुने गए ।
• भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति, प्रणब मुखर्जी के द्वारा 2017 में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए सीआईआई राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किया गया था ।
13 फ़रवरी 2022 करंट अफेयर्स (Daily Current affairs) से सम्बंधित Top Current affairs महत्वपूर्ण प्रश्नों के रूप में इस लेख के द्वारा आप सब को दिया गया . उम्मीद करता हूँ आप सब को लेख अच्छा लगा होगा और आने वाले Exams में आप सब को इससे फायदा हो|
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Subscribe YouTube – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Instagram – Click Here |