आज के पोस्ट में 1 March 2022 Current Affairs in Hindi (1 मार्च 2022 करंट अफेयर्स) दिया गया है। सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में current affairs in hindi से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। अगर आप किसी भी Exam की तैयारी कर रहे हो तो इस पोस्ट में दिए गए current affairs in hindi जरुर पढ़े इससे आपके एग्जाम में स्कोर करने में मदद मिलेगी।
1 March 2022 Current affairs in Hindi | करंट अफेयर्स हिंदी में
Current Affairs in Hindi 1 March 2022 | आज का करंट अफेयर्स
प्रश्न 1:- रूस -यूक्रेन युद्ध ( Russia – Ukraine war ) में फंसे भारतीयों के निकालने के लिए कौन सा ऑपरेशन चलाया जा रहा है?
उत्तर:- ऑपरेशन गंगा
- विदेश मंत्रालय के द्वरा अब तक छात्रों समेत हजार भारतीयों को सड़क मार्ग से रोमानिया, हंगरी पहुंचाने के बाद स्वदेश पहुंचाया गया है। यह अभियान सभी नागरिकों की सकुशल वापसी तक जारी रहेगा|
ऑपरेशन गंगा मिशन
1. सड़क मार्ग से : यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने पर नागरिकों को सड़क मार्ग से हंगरी, पोलैंड, रोमानिया और स्लोवाकिया पहुंचाने की योजना बनाई गई।
2. सीमा क्षेत्र पर भारतीय विदेश मंत्रालय की टीम : इन देशों की सीमा पार करने वाले बिंदुओं पर विदेश मंत्रालय ने टीम तैनात गई। टीम में रूसी भाषा बोलने वाले अधिकारी भी थे।
3. दूतावासों से समन्वय के द्वारा संचालित : कीव स्थित दूतावास को पूरे समय चलने वाला कंट्रोल रूम बनाने को कहा गया। दिल्ली में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है।
4. विमानों से वापसी : पड़ोसी देश पहुंच रहे नागरिकों को विमानों से निकाला जा रहा है।
और पढ़े : 25 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स
प्रश्न 2:- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को संगठन से बाहर करने की घोषणा किया है?
उत्तर :- रूस
विश्व स्वास्थ्य संगठन से अलग कर दिए जाने के बाद हर तरह के सहयोग बंद हो जाएगी जो WHO के द्वारा रूस को अभी मिल रही थी|
यूक्रेन -रूस युद्ध (Russia – Ukraine war) के चलते उत्त्पन हालात के बाद रूस द्वारा एटम बम की धमकी आने के बाद तीसरे विश्व युद्ध की आशंका बढती जा रही है उसी क्रम में यूरोपियन देशो के साथ नाटो देश के द्वारा कई तरह के वित्तीय बैन लगाने के बाद भी स्तिथि में सुधार नहीं दिख रहा है|
यूक्रेन -रूस के बीच बेलारूस बॉर्डर पर वार्ता विफल हो जाने के बाद स्तिथि और भयावह होने के संकेत मिल रहे है |
रूस के द्वारा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जो की 500 टन की है जो की रूस और अमेरिका के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जाती है जिसे अमेरिका या यूरोप में गिराने की धमकी रुसी राष्ट्रपति पुतिन के द्वारा दी गयी है|
भारत ने टी-20 में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है
भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 12वीं जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भारत ने लगातार सबसे ज्यादा टी-20 जीतने के अफगानिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
अफगानिस्तान ने 2018-19 में लगातार 12 टी-20 मैच जीते थे।
भारत ने टी-20 विश्व कप में पिछले साल आयरलैंड, नामीबिया और अफगानिस्तान को हराया था। इसके बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को तीन-तीन मैचों में हराया है। भारत ने घरेलू जमीन पर टी-20 फॉर्मेट में लगातार सातवीं सीरीज अपने नाम की है।
बिहार का पहला फ्लोटिंग पावर प्लांट जल्द शुरू होगा
- बिहार को दरभंगा में 2 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर ऊर्जा उत्पादन इकाई मिल रही है, जिसका उद्देश्य मछली पालन को बढ़ावा देना और सौर पैनलों से हरित ऊर्जा का उत्पादन करना है।
- इससे पहले, भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पीवी प्लांट आंध्र प्रदेश में एनटीपीसी सिम्हाद्री में चालू किया गया था।
- तैरते हुए पौधों के नीचे, फोटोवोल्टिक पैनल जल निकायों की सतह पर तैनात किए जाते हैं। उन्हें भूमि आधारित सौर सारणियों के व्यवहार्य विकल्प के रूप में माना जाता है।
तैरते सौर ऊर्जा संयंत्र के लाभ:
- भूमि स्थान की कोई आवश्यकता नहीं है।
- बिजली उत्पादन में वृद्धि के बाद से पानी सौर पैनलों को ठंडा कर देगा, तापमान बढ़ने पर उनकी दक्षता सुनिश्चित करेगा।
- तैरते हुए सौर पैनल जो छाया पैदा करते हैं, वह खिलने वाले शैवाल की उपस्थिति को कम करने और पानी के वाष्पीकरण को कम करने में मदद कर सकता है, जो जल संसाधनों की रक्षा करेगा।
- अपेक्षाकृत खुली पानी की सतह पेड़ों, पहाड़ों आदि से छाया को प्रभावी ढंग से रोक सकती है।
मध्य प्रदेश रोड एजेंसी ने सतपुरा–पेंच कॉरिडोर को काट दिया
- मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम ने कथित तौर पर वन और वन्यजीव कानूनों को दरकिनार कर दिया है और सतपुड़ा–मेलघाट–पेंच टाइगर कॉरिडोर की कीमत पर SH43 का विस्तार किया है।
- राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने पहले चार पशु अंडरपास (प्रत्येक 300 मीटर), शोर अवरोध, गाइड दीवार, बाड़, बंदर सीढ़ी, आदि की सिफारिश की थी।
- बाद में, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की स्थायी समिति ने भी शमन उपायों के साथ परियोजना की सिफारिश की थी।
भारत में वन्यजीव मंजूरी के प्रावधान
- जिन परियोजनाओं को पर्यावरण मंजूरी की आवश्यकता नहीं है, उनके लिए किसी वन्यजीव मंजूरी की आवश्यकता नहीं है।
- एनबीडब्ल्यूएल की स्थायी समिति से पूर्व मंजूरी उन मामलों में संरक्षित क्षेत्रों के बाहर आवश्यक है जहां प्रस्तावित परियोजना अधिसूचित पर्यावरण–संवेदनशील क्षेत्र के भीतर स्थित है और ईआईए अधिसूचना 2006 में सूचीबद्ध है।
- एनटीसीए के पास यह सुनिश्चित करने की स्पष्ट शक्तियां हैं कि एक संरक्षित क्षेत्र को दूसरे संरक्षित क्षेत्र से जोड़ने वाले गलियारों को सार्वजनिक हित को छोड़कर, और वह भी एनबीडब्ल्यूएल और एनटीसीए के अनुमोदन के साथ, डायवर्ट या पारिस्थितिक रूप से अस्थिर उपयोग नहीं हैं।
लोकपाल ऐप
पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए, केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा के लिए लोकपाल ऐप लॉन्च किया है।
ऐप के बारे में
- मनरेगा के कार्यान्वयन से संबंधित विभिन्न स्रोतों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर शिकायतों की सुचारू रिपोर्टिंग और वर्गीकरण के लिए विकसित किया गया।
- वर्तमान में, शिकायतों की रिपोर्टिंग, पुरस्कार पारित करना और शिकायतों का निपटान भौतिक रूप में होता है।
- यह प्रत्येक मामले पर आसान ट्रैकिंग और समय पर पुरस्कारों को पारित करने में सक्षम करके, एक परेशानी मुक्त तरीके से अपने कर्तव्य के निर्वहन में लोकपाल को मजबूत करेगा।
1 March 2022 Current Affairs in Hindi से सम्बंधित current affairs in hindi, today current affairs in hindi, current affairs today hindi, current affairs today, daily current affairs, daily current affairs in hindi, daily current affairs for upsc के महत्वपूर्ण प्रश्नों के रूप में इस लेख के द्वारा आप सब को दिया गया है . उम्मीद करता हूँ आप सब को लेख अच्छा लगा होगा और आने वाले Exams में आप सब को इससे फायदा होगा|
December 2021 से आज तक करंट अफेयर्स |
Important Trending Exam Current Topic Notes |
Bihar Special General Knowledge in Hindi |
Teacher/B.ed Study Materials |
General Science(सामान्य विज्ञान) नोट्स एवं प्रश्न |
Current Affairs Today 1 March 2022 in hindi | डेली करंट अफेयर्स
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Subscribe to YouTube – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Instagram – Click Here |
Current Affairs in hindi for upsc को विभिन्न अख़बारों जैसे द हिंदू, द इकोनॉमिक टाइम्स, पीआईबी, टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, बिजनेस स्टैंडर्ड,जागरण,अमर उजाला से चुन करके Best करेंट अफेयर्स लाते हैं जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होता है।